
वाराणसी में बड़े धूमधाम के साथ रविवार यानि 11 जून से G20 सम्मेलन शुरू हो गया है। इसके तहत रविवार दोपहर करीब तीन बजे 20 देशों का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी पहुंचा।

धर्म नगरी काशी में शुरू हुए जी -20 देशों के डेलीगेट्स बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। सम्मेलन में आए डेलीगेट्स देर शाम मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए।

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नित्य संध्या मां गंगा की आरती में शामिल होने के लिए डेलीगेट्स नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे।

डेलीगेट्स का स्वागत वैदिक मंत्रोचारण के साथ गंगा तट पर किया गया। वही हर -हर महादेव के उद्घोष के साथ डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए आयोजको ने मां गंगा की महाआरती की शुरुआत करवाई।

मां गंगा की महाआरती को देव दीपावली के तर्ज पर 9 अर्चक और 18 देव कन्याओं ने सम्पन्न करवाया।

वही महाआरती में काशी में होने वाली देव दीपावली पर्व की झलक देखने को मिली। घाटों को रंग -बिरंगे लाइट और फूलों के साथ दीपों से सजाया गया था। भव्य आरती देख डेलीगेट्स अभिभूत हो गए।

धर्म नगरी काशी में शुरू हुए जी -20 देशों के डेलीगेट्स बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। सम्मेलन में आए डेलीगेट्स देर शाम मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए।

महाआरती में दिखी देव दीपावली की झलक, G-20 देशों के डेलीगेट्स के लिए रविवार को गंगा सेवा निधि ने दशाश्वमेध घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया।