गैंगरेप और परिवार को जान से मारने की धमकी के चले पीड़िता मानसिक विक्षिप्त हो गयी। पत्नी के साथ हुए हादसे से अनजान पति ने उसका ddu और मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में इलाज कराया। हालत में थोड़ी सुधार होने पर पीड़िता ने पति को आपबीती सुनाई। पत्नी के साथ हुए वहशीपन की जानकारी पर पति ने उसी समय पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। पत्नी को इन्साफ दिलाने के लिए पति ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर शिवपुर पुलिस ने जवाहिर लाल गौड़, बालमुकुंद उपाध्याय, डाक्टर ओएनराय, जमुना विष्वकर्मा, लालचन्द्र सेठ, 6 राजकुमार मौर्या उर्फ गाटर, धर्मराज सेठ के खिलाफ 376D, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरप्तारी के लिये शिवपुर पुलिस ने उनके आवास पर दबिश दी लेकिन सभी फरार थे।