16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी की मौत ने इन्हें बना दिया करोड़पति, गिरोह के लिए जानकारी जुटाना होगा कठिन

पत्नी को भी नहीं पता सभी राज, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
Munna Bajrangi

Munna Bajrangi

वाराणसी. सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी की मौत ने कई लोगों को करोड़पति बना दिया है। इन लोगों की जानकारी जुटाना गैंग के लिए आसान नहीं होगा। बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह को भी पति के अधिक राज की जानकारी नहीं है। ऐसे में अब खुलासा हेाने की कम संभावना है।
यह भी पढ़े:-मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद पहली बार खुलेगा यह राज, पुलिस प्रशासन में भी मचा हड़कंप


सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी का सैकड़ों करोड़ का कारोबार था। जरायम की दुनिया से कमाये हुए पैसों को बजरंगी रियल स्टेट में सबसे अधिक लगाता था। मुन्ना बजरंगी के खौफ के चलते बड़े-बड़े बिल्डर भी उसके पार्टनर बन गये थे। इससे बिल्डरों को दोहरा फायदा होता था। मुन्ना बजरंगी को अलग से रंगदारी नहीं देनी पड़ती थी। साथ ही जमीन को खाली कराने में भी मुन्ना बजरंगी का नाम बड़ा काम आता था। मुन्ना बजरंगी के पैसे किन जगहों पर लगे थे इसकी सबसे अधिक जानकारी उसके मैनेजरों को होती थी। सबसे लंबे समय तक साथ देने वाला मैनेजर के अलग होने के बाद से सीमा सिंह के भाई पुष्पजीत सिंह ने कार्यभार संभाला था। पुष्पजीत की हत्या के बाद तारिक को मुन्ना बजरंगी गैंग में यह जिम्मेदारी मिली थी। तारिक की हत्या के बाद बजरंगी को भरोसेमंद मैनेजर की तलाश थी अभी यह तलाश पूरी होती कि बागपत जेल में बजरंगी की हत्या हो गयी थी। मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद उसके सैकड़ों करोड़ रुपये का राजदार नहीं बचा है। पत्नी सीमा सिंह को भी बजरंगी के किन धंधों में पैसा लगाये जाने की अधिक जानकारी नहीं है। बजरंगी की मौत के बाद उसका पैसा किसके पास है इसकी सारी जानकारी किसी को नहीं है। ऐसे में जिसके पास सुपारी किंग का पैसा है वह अब पैसा हड़प कर सकता है।
यह भी पढ़े:-मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद भारत आ सकता यह शूटर, कभी रहा खास रिश्ता

आसान नहीं होगी पैसों की वसूली
मुन्ना बजरंगी के नाम पर ही बड़े लोग रंदगारी देते थे लेकिन जब से बजरंगी की मौत हो गयी है तब से गैंग को रंगदारी मिलना भी कठिन हो सकता है। दूसरी तरफ मुन्ना बजरंगी ने जहां भी पैसा लगाया हुआ होगा। वहां से पैसों की वसूली बंद हो सकती है। बजरंगी की मौत के बाद गैंग संकट से घिर गया है। पैसो दबाने वाले तो करोड़पति बन चुके होंगे। बजरंगी गैंग के कई शूटर इस समय जेल में बंद है जिनकी जमानत से लेकर मुकदमा लडऩे का खर्चा भी बजरंगी देता था जो अब बंद हो गया है। ऐसे में शूटरों का जल्द जेल से बाहर आना भी कठिन हो गया है। मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद उसका गैंग बिखरने लगा है।
यह भी पढ़े:-मुन्ना बजरंगी करने वाला था पलटवार, पहले ही मौत देकर बचायी अपनी जान