19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganga Raising : वाराणसी में नौका संचालन पर लगी रोक, वार्निंग लेवल के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, वरुणा में पलट प्रवाह

Ganga Raising : गंगा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। तटवर्ती इलाकों में लगातर लाउड हेलर अलाउंस कराया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा बाढ़ चौकियां भी अलर्ट कर दी गयी हैं।

2 min read
Google source verification
Varanasi Ganga Raising

Varanasi Ganga Raising

Ganga Raising : पहाड़ी इलाकों में हो रही झमाझम बरसात ने मैदानी इलाकों में नदियों में उफान ला दिया है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 65.29 मीटर था जो खतरे के निशान से महज 6 मीटर दूर है। वाराणसी में गंगा में नौका संचालन रोक दिया गया है। इस बाढ़ से सहायक नदी वरुणा में पलट प्रवाह से तटवर्तियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला प्रशासन ने रोका नौका संचालन

गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को ही नौका संचालन गंगा में अगले आदेश तक पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। नौका संचालन के बंद होने के बाद नाविक मायूस दिखाई दिए। नाविक शम्भू सहानी ने बताया कि नौका का संचालन अब इसी तरह सितम्बर माह तक बंद रहेगा। इससे छोटे नौका संचालकों पर रोजी-रोटी का संकट भी गहरा जाता है। शम्भू ने कहा कि गंगा बहुत तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहीं हैं। ऐसे में इस वर्ष भी बाढ़ आने के संकेत हैं। वाराणसी में डेंजर लेवल 71.262 और वार्निंग लेवल 70.262 मीटर है।

चौथी बार बदला गया आरती स्थल

गंगा का जलस्तर वाराणसी में प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। ऐसे काशी में होने वाली विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का स्थान चौथी बार बदला गया और अब गंगा आरती सीढ़ियों पर सम्पादित कराई जा रही है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि गंगा में आरती स्थल लगातार चौथी बार बदला गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष गंगा आरती छत पर कराई गई थी।

पलट प्रवाह से हड़कंप

वाराणसी में गंगा की सहायल नदी वरुणा में भी पलट प्रवाह से पानी बढ़ गया है। ऐसे में तटवर्तियों में हड़कंप मचा हुआ है। तटवर्ती लगातर पलायन कर रहे यहीं। कुछ तटवर्ती अपनी गृहस्थी को निचले तल से ऊपरी तल पर शिफ्ट कर रहे हैं। वहीं एनडीआरएफ और पीएसी और जल पुलिस के जवान लगातार इलाकों में चक्रमण कर लोगों को अलर्ट कर रहे हैं।