23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganga Rising Update : वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, वार्निंग लेवल से बस इतनी है दूर

Ganga Rising Update : वाराणसी में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 70.262 मीटर है। वाराणसी में साल 2022 में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बही थी जिससे निचले इलाकों में हड़कंप मच गया था। इस बार भी पहाड़ों की वर्षा से निचले इलाके में लोग घबराए हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ganga Rising Update

Ganga Rising Update

Ganga Rising Update : वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ी इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं एमपी में हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। ऐसे में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 61.97 मीटर था जो 10 घंटे में बढ़कर 62.14 हो गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ेगा। वहीं गंगा गाजीपुर और बलिया में भी तेजी से बढ़ रहीं हैं।

कभी दो तो कभी एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर

केंद्रीय जल आयोग के वाराणसी कार्यालय के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर सुबह 8 बजे से एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहा था, जो दोपहर में 2 सेंटीमीटर प्रतिघंटा हो गया और फिर शाम 4 बजे से एक्सेन्टीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ने लगा। शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर 62.14 था।

बलिया में भी बढ़ रही गंगा

गंगा का जलस्तर बलिया में भी एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। यहां सुबह 50.83 मीटर जलस्तर था तो शाम 6 बजे एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से जलस्तर 50.90 पहुंच गया है। यहां भी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।


निचले इलाके से लोग कर रहे पलायन

गंगा के वाराणसी और बलिया में बढ़ाव के बाद निचले इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू हो गए हैं। वाराणसी के वरुणा के किनारे बेस लोग और गंगा के किनारे कोनिया और सामनेघाट इलाके में लोगों ने अभी से पलायन करना शरू कर दिया है।