26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरें: फाइव स्टार होटल की तरह हैं गंगा विलास क्रूज के कमरे

गंगा विलास क्रूज सोमवार यानी 9 दिसंबर को वाराणसी पहुंच गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। वाराणसी पहुंचने के बाद गंगा विलास क्रूज की तस्वीरें सामने आई है। जिन्हें देखकर आप फाइव स्टार होटल भी भूल जाएंगे।

2 min read
Google source verification
gnaga_vilash.jpg

एमवी गंगा विलास क्रूज 62 मीटर लंबा, 12 मीटर चौड़ा और 1.4 मीटर के ड्राफ्ट के साथ चलता है। रिवर क्रूज से की जाने वाली दुनिया की सबसे लंबी यात्रा होगी।

ganga_villas.jpg

इसमें तीन डेक हैं। इस पर 36 पर्यटकों की क्षमता वाले बोर्ड पर 18 सुइट्स हैं। 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं। यात्रियों के लिए रेस्तरां, संगीत, जिम, स्पा, आदि तमाम लग्जरी सुविधाएं।

ganga_vilass.jpg

50 से अधिक जगहों पर रुकेगा, जिनमें विश्व विरासत स्थल भी शामिल हैं। यह क्रूज सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क के पास से भी होकर गुजरेगा।

gnaga.jpg

इस क्रूज की क्षमता 80 यात्रियों की है। इस क्रूज को साल 2018 से प्रमोट किया गया था।