
वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में अब घर-घर कूड़ा कलेक्शन की स्पेशल निगरानी रखी जाएगी। इसके तहत वाराणसी के सभी घरों में नगर निगम की ओर से क्यू आर कोड लगाए जा रहे हैं। नगर निगम ने इसकी शुरुआत भी कर दी है।
कूड़ा ना उठने पर मिलेगा मैसेज
हर दिन इसका डेटा इक्कठा किया जाएगा और जिन घरों का कूड़ा कलेक्शन नहीं हो पा रहा है उसकी जानकारी भी मकान मालिकों को मैसेज के जरिए मिल जाएगी। साथ ही साथ कमांड सेंटर को भी इसकी सूचना मिल जाएगी। इससे कूड़ा कलेक्शन में हो रही अनियमितता में भरी कमी आएगी। वाराणसी में करीब 2.5 लाख घरों पर ये क्यू आर कोड लगाए जाने का प्लान बनाया गया है।
क्यू आर कोड के जरिए डोर टू डोर कूड़ा उठाने के दौरान सफाईकर्मी इसे स्कैन करेंगे। स्कैन के बाद इसकी जानकारी सीधे वाराणसी के कमांड सेंटर पहुंच जाएगी। इससे हर दिन कितने घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है, इसकी निगरानी रखी जायेगी। इसी के आधार पर कम्पनियों को पेमेंट भी किया जाएगा। - वाराणसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी एन पी सिंह
Published on:
21 Oct 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
