Varanasi News : वाराणसी के गोलगड्डा चौराहे पर विशालकाय बरगद का पेड़ अचानक गिरने से एक ई-रिक्शा उसमे दब गया। सड़क पर गिरे इस पेड़ की जद में आकर ई-रिक्शा का चालक अनीसुर्रहमान घायल हो गया, जिसे मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अनीसुर्रहमान ने बताया कि नेशनल स्कूल से तेलियाना फाटक लेकर अपना ई-रिक्शा लेकर जा रहे थे। अचानक वह मेरे ई-रिक्शा पर गिर गया हम उसमें दब गए। लोगों ने हल्का सा पेड़ उठाया तो हम बाहर निकल पाए। लोगों के अनुसार सामने ही बैटरी की दुकान है वहां से अक्सर तेज़ाब इस पेड़ की जड़ में डाला जाता था जिससे वह कमजोर हो गया साथ ही दो दिन पहले एक ट्रक ने इस पेड़ में टक्कर भी मारी थी।