वाराणसी. रेडियो जॉकी बनाने के नाम पर छात्रा का शारीरिक शोषण करने की तैयारी थी। एक छात्रा ने हजारों रुपये फीस देकर ट्रेनिंग की और उसका एक जगह पर प्लेसमेंट हो गया। छात्रा को अपने सीनियर से पता चला कि उसके बॉस साथ सोना चाहते हैं इस प्लेसमेंट करने वाले इंस्टीट्यूट के प्रबंधकों से छात्रा ने सारी बात बतायी तो कहा गया कि यह तो आम बात है फिल्म इंडस्ट्रीज व कॉरपोरेट जगत में ऐसा होता है। छात्रा ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती हूंं तो कहा गया कि घर बैठो। यह बात हम नहीं कर रहे हैं बल्कि यह आरोप इंस्ट्रीट्यूट में टे्रनिंग ली हुई छात्रा ने लगाये हैं। छात्र व छात्राओं ने बकायदे सिगरा थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। सिगरा पुलिस ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है और कहा कि जांच के बाद सारी चीज स्पष्ट हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-गजब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अक्षय तृतीया के दिन कैश के लिए लोगों ने उतारी एटीएम बाबा की आरती
छात्रा ने बताया कि शहर के एक इंस्टीट्यूट से उसके पास फोन आया था और नामी संस्था का हवाला देते हुए कहा गया था कि उसका चयन आरजे के लिए हो गया है। छात्रा ने कहा कि वह आरजे बनना चाहती थी इसलिए इंस्टीट्यूट में चली गयी। वहां पर उसका टेस्ट लिया गया और कहा गया कि एक साल की ट्रेनिंग के बाद आरजे की नौकरी मिल जायेगी। ट्रेनिंग की फीस ६५ हजार रुपये बतायी गयी है। छात्रा खुद आरजे बनना चाहती थी इसलिए वह फीस देकर ट्रेनिंग करने लगी। छात्रा का आरोप है कि ट्रेनिंग के दौरान उसे पता चला कि जिस नामी संस्था की बात कही गयी थी उसका इंस्टीट्यूट से कुछ लेना नहीं था। छात्रा ने बताया कि यह बात जब प्रबंधक को बतायी तो उसने स्वीकार किया कि सही है और कहा कि ट्रेनिंग ले लेने के बाद प्लेसमेंट कराया जायेगा। छात्रा का आरोप है कि इसी बीच एक लड़की का अन्य जिले में प्लेसमेंट कराया गया। प्लेसमेंट के बाद पता चला कि बॉस उस लड़की के साथ सोना चाहते हैं। प्लेसमेंट वाली छात्रा ने इंस्टीट्यूट प्रबंधक को यह बात बतायी तो कहा कि यह तो आम बात है ऐसा होता है। इससे नाराज छात्र व छात्राओं ने कार्रवाई के लिए सिगरा पुलिस थाने पहुंची। छात्र व छात्राओं का कहना है कि पहले इंस्टीट्यूट ने आरजे बनाने के नाम से दर्जनों छात्र व छात्राओं से लाखों रुपये फीस के रुप में लिए हैं। और प्लेसमेंट नहीं दिया जा रहा है जिन्हें प्लेसमेंट मिला है उनका शारीरिक शोषण करने की बात की जा रही है।
यह भी पढ़े:-अखिलेश के बाद सीएम योगी ने भी मानी हार, इनकी ताकत के आगे सरकारी मशीनरी भी हुई नतमस्तक
छात्रा का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
छात्रा का आरोप है कि शिकायत मिलने के बाद भी सिगरा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सिगरा पुलिस ने इंस्टीट्यट के लोगों को बुलाया था और पुलिस वाले हंस कर बात कर रहे थे। थाने से बाहर निकले इंस्टीट्यूट के लोगों ने कहा कि तुम लोगों को अब हाईकोर्ट जाना होगा। हम लोगों को पुलिस व राजनीति में अच्छी पकड़ है इसलिए कुछ नहीं होगा। दूसरी तरफ सिगरा एसओ का कहना है कि तहरीर ले ली गयी है और पुलिस अपनी जांच कर रही है उसके बाद कुछ कहा जा सकेगा।
यह भी पढ़े:-तो फिर अखिलेश यादव यहां से लड़ेगें चुनाव, पीएम मोदी को मिलेगी कड़ी चुनौती