24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल्डेन गर्ल आ रही हैं बनारस, साझा करेंगी सफलता के राज

पहली राज्य स्तरीय अंडर 23 राज्य चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा बनारस। एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता बनारस के पहलवनों सिखाएंगी मेडल जीतने के गुर।  

2 min read
Google source verification
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat

वाराणसी. गोल्डेन गर्ल की मेजबानी को बनारस ने तैयारी कर ली है। वो गोल्डेन गर्ल जिसने कर दिया ऐसा धमाल कि हर भारतवासी को है उस पर फक्र। उसने इंडियन स्पोर्ट्स एरिना में मिसाल जो पेश की है। वह भले ही बनारस की न हों पर उनका नाता बनारस से जरूर है। ऐेसे में हर काशीवासी उनके जोरदार खैरमकदम को तैयार है।


बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ ने काफी जद्दोजहद के बाद हाल ही में अंडर-23 आयु वर्ग के पहलवानों को कुश्ती में शामिल किया है। ऐसे में अब कुश्ती की बात हो और वाराणसी में कोई प्रतियोगिता न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। लिहाजा इस नए आयु वर्ग में पहली राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप की मेजबानी हासिल कर ली गई है। आगामी आठ सितंबर से वाराणसी के चिरईगांव विकास खंड के श्रीगांधी इंटर कालेज के इनडोर स्टेडियम पर यह प्रतियोगिता शुरू होगी। इस कुश्ती प्रतियोगिता की आकर्षण होगी भारत की कुश्ती की गोल्डन गर्ल विनेश फोगाट। विनेश के साथ अन्य कई अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान भी इस कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचेंगे। ये सभी इस नए आयु वर्ग के पहलवानों को सफलता के गुर सिखाएंगे। उनकी हौसला अफजाई करेंगे।

प्रतियोगिता के संयोजक राजीव सिंह 'रानू' ने बताया कि प्रतियोगिता आठ से 10 सितम्बर तक श्रीगांधी इंटर कालेज गौरा कलां, चिरईगांव में चलेगी। इसमें 700 पहलवान शिरकत करेंगे, जिसमे महिला और पुरुष प्रतिभागी भी शामिल हैं। रानू ने बताया कि जकार्ता में आयोजित एशियान गेम्‍स में महिला कुश्ती में पदक के सूखे को ख़त्म करने वाली भारत की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट आ रही हैं जो अपनी बहनों गीता-बबिता फोगाट की होसिला अफजाई करने आ रही हैं। फोगाट के अलावा महावीर पुनिया और नरसिंह यादव सहित एक दर्जन से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले पहलवानों का न केवल हौसला बढ़ाएंगे बल्कि उनकी क्लास भी लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह करेंगे।