वाराणसी

धनतेरस से पहले ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, सोने-चांदी की कीमत हुई कम, जानें लेटेस्ट भाव

Diwali 2023: दिवाली के त्योहार से पहले लोग सोना-चांदी की खरीदारी करते हैं। वहीं वाराणसी के सर्राफा बाजार में 8 नवम्बर यानी की आज सोने की कीमत कम हुई है।

less than 1 minute read
Nov 08, 2023

यूपी के वाराणसी में बुधवार को सोने की कीमतों में फिर से गिरावट आई। सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया, जो पहले 7 नवम्बर को 150 रुपये की कमी के साथ आई थी।

चांदी में भी टूटकर
चांदी की कीमत भी बुधवार को घटी है, जिससे इसका भाव 75,500 रुपए हो गया। ध्यान देने वाली बात है कि सोने और चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता-बढ़ता रहता है।


यह भी पढ़ें: यूपी में इस महीने बंपर छुट्टियां, स्कूल से लेकर दफ्तर रहेंगे बंद, जानें लिस्ट


वाराणसी के सर्राफा बाजार में 8 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपए से लुढ़कर 56,400 रुपये हो गई, जबकि 7 नवम्बर को इसका भाव 56,500 रुपए था। इसके पहले 6 नवम्बर को इसकी कीमत 56,650 रुपए थी, जो 4 और 5 नवम्बर को 56,750 रुपए तक बढ़ गई थी।


24 कैरेट सोने में भी गिरावट

24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत को देखें तो बुधवार को इसकी कीमत 110 रुपए टूटकर 59,990 रुपए हो गई, जो 7 नवम्बर को 60,100 रुपए थी। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि नवम्बर महीने के इस सप्ताह में गिरावट का दौर जारी है, और उम्मीद है कि आगे भी इसमें थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें: इस बार धनतेरस पर यूपी की इस जगह से करें खरीदारी, डिस्काउंट के साथ मिलेगा गिफ्ट

चांदी 700 रुपए सस्ती
सोने के अलावा चांदी की कीमत भी बुधवार को 700 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई, जिससे इसकी कीमत 75,500 रुपए हो गई। 7 नवम्बर को इसका भाव 78,200 रुपए था, जो पहले 6 नवम्बर को 78,000 रुपए था, और 4-5 नवम्बर को 77,000 रुपए था।

Published on:
08 Nov 2023 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर