23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुण्यतिथि पर पूजे गए गोस्वामी तुलसीदास

श्री रामचरित मानस सहित अनेक धर्म ग्रंथों के रचयिता गोस्वामी तुलसी दास जी की पुण्यतिथि पर शनिवार को काशी के तुलसीघाट स्थित मंदिर में गोस्वामी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो विश्वंभर नाथ मिश्र ने गोस्वामी जी के चित्र पर माल्यपर्ण के साथ ही चरण पादुका पूजन किया।

2 min read
Google source verification
तुलसीघाट स्थित मंदिर में रखी गोस्वामी तुलसीदास जी की तस्वीर

तुलसीघाट स्थित मंदिर में रखी गोस्वामी तुलसीदास जी की तस्वीर

वाराणसी. श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की पुण्यतिथि शनिवार को तुलसी घाट स्थित अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के तुलसी मंदिर में मनाई गई। इस मौके पर संकट मोचन मंदिर प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र ने मानस रचयिता के चित्र पर माल्यार्पण और उनकी चरण पादुका का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

रामचरित मानस को जीवन में उतार ले तो जीवन संवर जाएः प्रो मिश्र

गोस्वामी जी की पुण्यतिथि पर प्रो विश्वंभर नाथ मिश्र ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज मानस के रूप में मानव समाज को एक ऐसा ग्रंथ दे गए जो इस संसार रूपी भवसागर को पार कराने का कार्य कर रही है। मानस में समाज के लिए वह सब है जिसे वह चाहता है। अगर मानव मानस को जीवन में उतार ले तो जीवन संवर जाए। यहां ये भी बता दें कि गोस्वामी जी ने न केवल रामचरित मानस बल्कि बल्कि अनेक ग्रंथों की रचना की और सभी ग्रंथ मानव मात्र को जीवन जीने की कला सिखाते हैं। हर ग्रंथ में एक नयापन होता है और सामाजिकता को लेकर कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।

ये भी पढें- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिद का फैसलाः संस्कृत के मेधावी छात्रों को दिया जाएगा वजीफा

ये भी पढें- काशी विश्वनाथ मंदिर से मिलने वाले वजीफे के वितरण को संस्कृत विवि ने बनाई ये रणनीति

भव्य भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

इस अवसर पर इस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंडित अशोक द्विवेदी, आलोक त्रिपाठी, त्रिभुवन नाथ मिश्र, प्रभु दत्त त्रिपाठी, अशोक पांडेय, राजेश मिश्रा, रामयश मिश्र, उत्पन्न उपाध्याय मारुति नंदन मिश्रा, संतोष कुमार मिश्र, राघवेंद्र पांडेय सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।