
Guru Purnima 2023
Guru Purnima 2023 : आषाढ़ माह में पड़ने वाली बेहद खास गुरु पूर्णिमा के दिन भोर से ही आस्थावान गंगा में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। सावन में बैजनाथ धाम जाने वाले कांवरियें भी आज मां गंगा में स्नान कर कावड़ में गंगा जल लेकर बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। स्नान करने वाले श्रद्धालु दान भी कर रहे हैं। शहर के सभी प्रमुख घाटों पर आस्थावानों का रेला उमड़ा है। काशी से प्रयागराज तक गंगा में श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं।
उमड़े हैं भक्त
वाराणसी में आषाढ़ माह में पड़ने वाली बेहद खास गुरु पूर्णिमा के दिन गंगा घाट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । श्रद्धालुओं ने घाट पर दान कर पुण्य लाभ भी कमाया। काशी के प्राचीन दशाश्वमेध घाट, राजघाट, प्रह्लादघाट, पंचगंगा घाट, अस्सी घाट आदि प्रमुख घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। स्नान के बाद आस्थावान घाट पर दान भी दे रहे हैं। भक्तों का रेला घाटों की तरफ स्नान के लिए जाता ही जा रहा है।
कावरियों ने भी किया स्नान
बैजनाथ धाम से सावन में जल चढ़ा के शुरुआत करने वाले कावरिये भी आज गंगा जी में स्नान कर रहे हैं और गंगा जल लेकर बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान सभी प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम है।
गुरुओं की हो रही आराधना
गुरु पूर्णिमा को व्यास जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। गुरुओं का स्थान संपूर्ण सृष्टि में सवसे बड़ा है ज्ञानरूपी चक्षु खोलने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन विधि विधान से गुरुओं की पूजा करनी चाहिए। भारतीय सनातन संस्क्रति में गुरु को सर्वोपरि माना गया है। ऐसे में काशी के सभी मठों, पीठों और मंदिरों के महंतों के घर उनके अनुयायी और शिष्य उनकी पूजा कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ रहे हैं।
Published on:
03 Jul 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
