9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारी परेशानी व समस्या मस्तिष्क की ही उपज-गुरुपद संभव राम जी

पड़ाव स्थित अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर मनाया गया भगवान राम जी का 28 वां महानिर्वाण दिवस

less than 1 minute read
Google source verification
Gurupada Sambhav Ram Ji

Gurupada Sambhav Ram Ji

वाराणसी. पड़ाव स्थित अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर शुक्रवार को अघोरेश्वर भगवान राम जी का 28 वां महानिर्वाण दिवस मनाया गया। सांयकाल हुई गोष्ठी में औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने कहा कि सारी परेशानियां और समस्या हमारे मस्तिष्क की ही उपज है। मन के पीछे भागेंगे तो वह हमको गड्ढे में गिरायेगा। आत्मा की आवाज सुने ओर अपने में शंका और अहंकार को जगह न दें।

उन्होंने कहा कि मनुष्य जीव शांतिमय, हंसते-खेलते व सुख से बीते तो अच्छा रहता है। लेकिन आज हमारे कर्णधारों की संवेदनायें मनुष्यों के प्रति समाप्त सी हो गयी है। राजनीति अब अपने देश के लोगों के साथ कूटनीति में बदल गयी है। शासक-प्रशासकों के चरित्र अनुकरणीय नहीं रह गये हैं। आजकल अच्छी बातों को सुनने के लिए भी तैयार नहीं है। गुरुपद संभव राम जी ने कहा कि मोह से ग्रसित होकर हम अनेक प्रकार की गलती करते हैं। हम सतर्क और जागरूक होंगे। तभी हमारा सामंजस्य किसी के साथ बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के पहनावे व रहन-सहन से देख सकते है कि वह कितने भटकाव में है। दूषित मानसिकता से गांव या शहर कही पर रहे। हम सुखी नहीं रह सकते। अपने कर्मो का परिणाम दु:श में परिवर्तित होता है। सांयकाल गोष्ठी से पूर्व गुरु संभव राम जी ने अघोरेश्वर महाप्रभु की समाधि में विधि-विधान से पूजा व आरती की। हवन के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता केडी सिंह, संचालन डा.वामदेव पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन आश्रम व्यवस्थापक हरिहर यादव ने किया।