8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gyanvapi ASI Survey : मस्जिद कमेटी ने रोका सर्वे का काम, दी ये दलील, अधिकारी भी नहीं निकाल पाए समाधान

Gyanvapi ASI Survey : ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के काम 4 अगस्त से चल रहा है, पर सर्वे का काम गुरुवार को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने अवैधानिक बताते हुए रोक दिया। इस दौरान अधिकारियों ने बातचीत की पर को राह नहीं निकली और दिन भर सर्वे नहीं हो सका। शुक्रवार को भी ASI की टीम मस्जिद परिसर में है पर सर्वे का काम शुरू नहीं हो सका है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gyanvapi ASI Survey Mosque Committee stopped the survey work

Gyanvapi ASI Survey

Gyanvapi ASI Survey : ASI लगातार ज्ञानवापी परिसर का साइंटिफिक सर्वे कर रही है। इसी बीच अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने सर्वे को काम को रोक दिया है और विरोध शुरू कर दिया है। गुरुवार को रोका गया सर्वे आज शुक्रवार को भी नहीं शरू हो सका है। ASI की 29 सदस्यीय टीम तय समय पर ज्ञानवापी परिसर में पहुंची थी पर मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का काम नहीं शुरू होने दिया। मुस्लिम पक्ष के अनुसार यह सर्वे का काम अवैधानिक तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि आज ही कोर्ट में ASI की याचिका पर सुनवाई भी है जिसमे उसने 56 दिन का समय और मांगा है।

2 सितम्बर को जमा करनी थी रिपोर्ट

गुरुवार को सर्वे करने ज्ञानवापी परिसर पहुंची ASI टीम को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के सदस्यों ने सर्वे काम से रोक दिया। इस सूचना पर हड़कंप मच गया। फौरन जिलाधिकारी और एडिशनल सीपी मौके पर पहुंचे और कमेटी के सदस्यों से मंत्रणा की, लेकिन दोपहर बाद तक कोई सहमति नहीं बनी और सर्वे का काम नहीं शुरू हो सका। मस्जिद कमिटी के अनुसार ASI को सर्वे की रिपोर्ट 2 सितम्बर को कोर्ट में पेश करनी थी पर उसे पेश नहीं की और कोर्ट ने भी सर्वे जारी रखने का कोई स्पष्ट आदेश नहीं दिया है।

जब कोर्ट का आदेश नहीं तो अवैधानिक है सर्वे

मस्जिद कमेटी के अनुसार कोर्ट में ASI ने एक प्रार्थना पत्र दिया है कि सर्वे के लिए 56 दिन का समय और दिया जाए। ऐसे में कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर आज की तारीख सुनवाई की दी है लेकिन कोर्ट ने कहीं भी यह नहीं कहा है कि सर्वे तब तक जारी रहेगा। ऐसे में सर्वे का अवैधानिक तरीके से किया जा रहा है। कोर्ट यदि समय बढ़ाती है तभी सर्वे आगे होने दिया जाएगा।