15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट: जिला जज ने ASI को दिया दस दिन का अतिरिक्त समय, मसाजिद कमेटी ने जताई आपत्ति

ज्ञानवापी परिसर का 4 अगस्त से सांइटिफिक सर्वे कर रही आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को जिला जज ने एक बार फिर रिपोर्ट सब्मिशन के लिए 1 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया। इस दौरान जिला जज ने अपने ऑर्डर में लिखा है कि अदालत ये उम्मीद करती है कि 11 दिसंबर को ASI निश्चित रूप से रिपोर्ट सब्मिट करेगी और आगे समय नहीं मांगेगी। वहीं सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने बार-बार समय मांगने पर आपत्ति भी जताई।

2 min read
Google source verification
Gyanvapi ASI Survey Report

जिला जज ने ASI को दिया दस दिन का अतिरिक्त समय

ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट: ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट को जमा करने के लिए जिला जज ने एक बार फिर ASI को 10 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया है। इस दौरान कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि हम यह उम्मीद करते हैं कि एएसआई निश्चित रूप से 11 दिसंबर को रिपोर्ट सब्मिट कर देगा। वहीं सुनवाई के दौरान प्रतिवादी संख्या 4 अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने बार-बार समय मांगने पर आपत्ति जताते हुए एएसआई की इस मांग को खारिज करने की अपील की।

तीन सप्ताह का मांगा था समय

जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में 28 नवंबर को ASI को ज्ञानवापी परिसर की सांटिफिक सर्वे की रिपोर्ट सब्मिट करनी थी, लेकिन उसी दिन ASI ने कोर्ट में तीन सप्ताह का अतिरिक्त समय देने के लिए एप्लिकेशन संख्या 392C डाली थी। इसपर बुधवार को हुई सुनवाई के बाद जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने सभी पक्षों को गुरुवार को भी सुना उसके बाद एएसआई को 10 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया।

अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी आपत्ति

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रिपोर्ट सब्मिट करने की एप्लिकेशन पर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी नेऑब्जेक्शन किया। मसजिद कमेटी ने आवेदन 392 सी पर कड़ी आपत्ति जताई और तर्क दिया कि एएसआई बिना किसी उचित कारण के बार-बार रिपोर्ट दर्ज करने के लिए समय मांग रहा है। इसलिए आवेदन 392c खारिज किया जाए। उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि रिपोर्ट दाखिल करने के लिए बार-बार समय लेने की इस प्रक्रिया का कुछ हद तक अंत होना चाहिए।

कोर्ट ने दिया 10 दिन का समय

सभी पक्षों को सुनने के बाद जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने अपने आदेश में कहा कि 'यह अदालत उम्मीद करती है कि दिए गए समय के भीतर एएसआई निश्चित रूप से रिपोर्ट दाखिल करेगी और आगे समय की मांग नहीं करेगी।' एएसआई को अब 11 दिसंबर को रिपोर्ट सब्मिट करनी होगी।