
ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास जी तहखाने में वाराणसी जिला कोर्ट ने पूजा की इजाजत दे दी है। अब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने व्यास जी के तहखाने में होने वाली आरती और पूजा को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, काशी विश्वनाथ मंदिर और व्यास तहखाने में होने वाली आरती की टाइमिंग सेम है।
ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में होगी 5 आरती
मंगला आरती- सुबह 3:30 बजे
भोग आरती- दोपहर 12 बजे
अपरान्ह- शाम 4 बजे
सांयकाल- शाम 7 बजे
शयन- रात्रि 10:30 बजे
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में आधी रात को हिंदू पक्ष ने जलाया दीप, 31 साल बाद व्यासजी तहखाने में हुई पूजा-आरती
31 साल बाद शुरू हुई पूजा
दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद व्यास तहखाने में करीब 31 साल बाद पूजा की गई। इस दौरान मौके पर वाराणसी कमिश्नर, डीएम और पुलिस कमिश्नर मौजूद थे। पूजा करने से पहले व्यास तहखाने का शुद्धिकरण कराया गया। इसके बाद यहां कलश स्थापित कराकर मंत्रोच्चार कर गौरी-गणेश की आरती की गई।
Updated on:
02 Feb 2024 09:26 am
Published on:
02 Feb 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
