18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्ञानवापी व्यास जी तहखाने में इस समय होगी आरती और पूजा, मंदिर प्रशासन ने जारी किया टाइम टेबल

काशी विश्वनाथ मंदिर(Kashi Vishwanath Temple) प्रशासन ने ज्ञानवापी(Gyanvapi) व्यास जी के तहखाने में होने वाली आरती और पूजा को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि किस समय होगी कौन सी आरती।

less than 1 minute read
Google source verification
Gyanvapi mosque case.png

ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास जी तहखाने में वाराणसी जिला कोर्ट ने पूजा की इजाजत दे दी है। अब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने व्यास जी के तहखाने में होने वाली आरती और पूजा को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, काशी विश्वनाथ मंदिर और व्यास तहखाने में होने वाली आरती की टाइमिंग सेम है।

ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में होगी 5 आरती
मंगला आरती- सुबह 3:30 बजे
भोग आरती- दोपहर 12 बजे
अपरान्ह- शाम 4 बजे
सांयकाल- शाम 7 बजे
शयन- रात्रि 10:30 बजे

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में आधी रात को हिंदू पक्ष ने जलाया दीप, 31 साल बाद व्यासजी तहखाने में हुई पूजा-आरती

31 साल बाद शुरू हुई पूजा
दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद व्यास तहखाने में करीब 31 साल बाद पूजा की गई। इस दौरान मौके पर वाराणसी कमिश्नर, डीएम और पुलिस कमिश्नर मौजूद थे। पूजा करने से पहले व्यास तहखाने का शुद्धिकरण कराया गया। इसके बाद यहां कलश स्थापित कराकर मंत्रोच्चार कर गौरी-गणेश की आरती की गई।