Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी सर्वे पर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, 4 अगस्त को होगी सुनवाई
वाराणसीPublished: Aug 03, 2023 10:02:10 pm
ASI Survey on Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। 4 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई होगी।


ज्ञानवापी मामले पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
ASI Survey on Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। याचिका पर शुक्रवार 4 अगस्त को सुनवाई होगी। दरअसल वकील निजाम पाशा ने एएसआई के सर्वे को रोकने की मांग चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने रखी। उन्होंने कहा कि हमने तत्काल विचार के लिए ईमेल भी भेजा था। इस पर चीफ जस्टिस ऑफिस ने कोर्टरूम के आगे इंतजार में बैठे वकीलों को संदेश भिजवाया है कि कल इस मामले पर सुनवाई होगी।