
काशी में निकली भव्य हनुमान ध्वजा यात्रा, 70 फिट की पताका का कीजिए दर्शन
वाराणसी। हनुमान जयंती आज पूरे देश में भव्य और आस्था भाव से मनाई जा रही है। ऐसे में पिछले 18 वर्षों से काशी में आयोजित होने वाली भव्य हनुमान ध्वजा यात्रा का आयोजना किया गया। धर्म की नगरी काशी में हजारों की संख्या में भक्तों ने गाजे बाजे के साथ विशाल ध्वजा यात्रा निकालकर श्रद्धा भाव से संकटमोचन के दरबार में बजरंगबली को अर्पित की। इस दौरान पूरा परिसर जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारे से गूंज उठा।
चैत्र मास की पूर्णिमा को होता है आयोजन
पुराणों के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को पवन पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था। इस दिन सदियों से हनुमान जयंती का आयोजन किया जा रहा है। हनुमान सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष रामबली मौर्या ने बताया कि 18 वर्षों से यह ध्वजा यात्रा अनवरत निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मबेला से ही भक्त हाथों में पताका लिए भिखारीपुर में एकत्रित होते हैं और कतारबद्ध होकर पैदल चलकर हनुमत दरबार संकटमोचन मंदिर के प्रांगण पहुंचते हैं।
राम दरबार और हनुमत बाल स्वरुप का हुआ पूजन
संस्थापक अध्यक्ष ने बताया कि सुबह 7 बजे रथ पर सजे राम दरबार और हनुमत बाल स्वरुप का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चना किया गया। इसके बाद ध्वजा का पूजन किया और फिर डमरु की नाद और शंखनाद के बीचे ध्वजा यात्रा का शुभारम्भ हुआ। इसमें सबसे आगे 70 फिट की ध्वजा चल रही थी, जिसके बाद मुख्य रथ, पालकी और फिर महिलाओं की कतार, अलग अलग क्षेत्रों से शामिल कार्यालयों की झांकी और अंत में हजारों की संख्या मे हाथों में पताका संग भक्तों का रेला।
70 फिट की पताका रही आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष इस आयोजन में 70 फिट की पताका आकर्षण का केंद्र रही। इसपर जय श्रीराम भगवान हनुमान लला की आकर्षक आकृति अंकित थी। जिसे समिति के सदस्य हनुमान लला के जयकारों के साथ फूल वर्षा करते हुए लेकर चल रहे थे। इस यात्रा का दूसरा आकर्षण मुख्य रथ पर सजी मनोहारी झांकी थी। इसी रथ पर संकटमोचन मंदिर की प्रमुख कीर्तन मंडली भी रामजन्म की अमृत वर्षा कर रही थी।
Published on:
06 Apr 2023 11:23 am

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
