
वाराणसी. आजकल सोशल नेटवर्किंग का दौर है। इसलिए तीज- त्योहार आते ही लोग व्हाट्सप और फेसबुक के जरिए अपने सगे सम्बंधियों को शुभकामना संदेश भेजने लगते है। इसी तरह आने वाले शारदीय नवरात्रि का आरंभ 10 अक्टूबर से होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा।

आप भी नवरात्रि के मौके पर अपने करीबियों को मां दुर्गा की फोटो तथा नौ दिन के हिसाब से इन फोटो को भेजकर बधाई संदेश दे सकते हैं।

जैसे- नवरात्रि GIF, नवरात्रि पर कोई मां दुर्गा का अच्छा सा वॉलपेपर, शारदीय नवरात्रि इमेज और मैसेज।

यकीकन आपके परिवारलों समेत आपके दोस्तों को भी खूब पसंद आएंगे। इन फोटो का इस्तेमाल व्हाट्सअप स्टेट्स और फेसबुक के लिए भी किया जा सकता है।

साल में दो नवरात्रि पड़ते हैं जिन्हें चैत्र के नवरात्रि के और शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। अश्विन मास के नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है।