23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के इस अद्भुत तस्वीर से भेजें अपनों को शुभकानाएं, मिलेगा लाभ

हिंदू धर्म में इन नौ दिनों का खास महत्व होता है

2 min read
Google source verification
Navratri 2018

वाराणसी. आजकल सोशल नेटवर्किंग का दौर है। इसलिए तीज- त्योहार आते ही लोग व्हाट्सप और फेसबुक के जरिए अपने सगे सम्बंधियों को शुभकामना संदेश भेजने लगते है। इसी तरह आने वाले शारदीय नवरात्रि का आरंभ 10 अक्टूबर से होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा।

Navratri 2018

आप भी नवरात्रि के मौके पर अपने करीबियों को मां दुर्गा की फोटो तथा नौ दिन के हिसाब से इन फोटो को भेजकर बधाई संदेश दे सकते हैं।

Navratri 2018

जैसे- नवरात्रि GIF, नवरात्रि पर कोई मां दुर्गा का अच्छा सा वॉलपेपर, शारदीय नवरात्रि इमेज और मैसेज।

Navratri 2018

यकीकन आपके परिवारलों समेत आपके दोस्तों को भी खूब पसंद आएंगे। इन फोटो का इस्तेमाल व्हाट्सअप स्टेट्स और फेसबुक के लिए भी किया जा सकता है।

Navratri 2018

साल में दो नवरात्रि पड़ते हैं जिन्हें चैत्र के नवरात्रि के और शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। अश्विन मास के नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है।