
हरिश्चंचद्र कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित
वाराणसी. हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के अंकित कुमार सिंह ने कब्जा किया जबकि अन्य तीनों पदों पर समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। सावन यादव महामंत्री निर्वाचित घोषित हुए जबकि उपाध्यक्ष पद पर ऋषि कुमार ने कब्जा किया। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कुल 7353 मतदाताओं में से 2381 ने ही किया मताधिकार का प्रयोग। इससे पूर्व सुबह मतदान के दौरान प्रत्यासियों के बीच मतदाताओं के पांव छू-छू कर अपने पक्ष में मतदान करने की होड़ सी लगी रही। इसके चलते छात्र गुटों में हल्की नोकझोंक भी हुई।
महाविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ विजय कुमार राय के अनुसार अध्यक्ष पद पर अंकित कुमार सिंह ने 1313 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर ऋषि यादव ने 2080 मत प्राप्त कर विजयी रहे। महामंत्री पद पर सावन कुमार यादव ने 1243 मत प्राप्त कर फतह हासिल की। पुस्तकालय मंत्री पद पर राहुल कन्नौजिया ने 1968 मत प्राप्त कर विजय रहे।
कला संकाय प्रतिनिधि पद पर आशीष राय निर्विरोध निर्वाचित हुए। वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर गणेश प्रसाद यादव 398 मत के साथ प्राप्त कर विजयी हुए तो विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर अरविन्द कुमार विश्वकर्मा (288 मत) विजयी रहे। शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर लकी उपाध्याय निर्विरोध निर्वाचित हुए। विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर अनुराग जायसवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।
छात्र संघ चुनाव 2018-19 सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह ने सभी प्राध्यापको, मुख्य चुनाव अधिकारी छात्रसंघ, सहायक चुनाव अधिकारी छात्रसंघ, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, जिला प्रशाशन एवं पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया।
बता दें कि अध्यक्ष पद पर अंकित और समन यादव, उपाध्यक्ष पद पर ऋषि और संदीप कुमार सोनकर, महामंत्री पद पर सावन और सुधांशु सिंह के बीच सीधा मुकाबला था। वहीं पुस्तकालय मंत्री पद पर मनोज कुमार और राहुल कन्नौजिया के बीच कांटे की टक्कर रही। मतदान के लिए कुल 14 बूथ बनाए गए थे। मतदान 08 से दोपहर 12 बजे तक चला जबकि दोपहर बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई। मतदान के दौरान प्रत्याशी मतदाता छात्र-छात्राओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहे। कई प्रत्याशी तो जमीन पर लेट कर मतदाताओं के पैर पकड़ ले रहे थे।
Published on:
16 Dec 2018 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
