
कोरोना के केस बढ़े, अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग शुरू
वाराणसी. कोरोना संक्रमण के तेज होते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने कोरोना से बचाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत अस्पतालों में ऑक्सीनज प्लांट की टेस्टिंग आरंभ हो गई है। साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मयों को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 91
बता दें कि जिले में पिछले करीब एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण तेज हुआ है। लेकिन पांच दिनों में संक्रमण और भी तेज हुआ है। आलम ये है कि सोमवार की शाम बीएचयू लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक 13 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसे लेकर अब तक पॉजिटिव केस की संख्या 91 तक पहुंच गई। हालांकि अभी तक सारे संक्रमित होम आइसोलेशन में ही हैं।
फिलहाल इन दो अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल बीएचयू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय और कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में ही संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की योजना है। बीएचयू में 50 तो मंडलीय अस्पताल में 64 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं।
जिले में हैं 29 ऑक्सीजन प्लांट
बता दें कि बनारस जिले में 29 ऑक्सीजन प्लांट हैं। इसमें से कबीरचौरा स्थित मंडलीय व पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल के ऑक्सीजन यूनिट से नियमित सप्लाई हो रही है। इस बीच प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग आरंभ कर दी गई है। सीएमओ डॉ संदीप चौधरी का कहना है कि संक्रमण के मद्देनजर विभागीय टीम अलर्ट मोड में है। बताया कि सभी ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग रोजाना दो से तीन घंटे की जा रही है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
बता दें कि कोरोना संक्रमण पर शोध करने वाले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के प्रो ज्ञानेश्वर चौबे ने करीब दो महीना पहले ही यह बताया था कि वैक्सिनेशन के बाद अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता में ह्रास आया है। इससे कमजोर लोगों को खास ध्यान रखने की सलाह दी थी उन्होंने। अब पत्रिका से हुई बातचीत में प्रो चौबे ने बताया कि मौजूदा हालात में उम्रदराज और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग (मधुमेह और उच्च रक्तचाप वाले) अथवा अति गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को सावधान रहना चाहिए। घर से बाहर निकलते हों तो मास्क का इस्तेमा जरूर करें। साथ ही कोरोनारोधी बूस्टर डोज लें। उन्होंने कहा कि वैसे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है महीना-डेढ़ महीना में ये स्थिति भी नहीं रहेगी। जल्द ही सब सामान्य हो जाएगा।
"घबराने की जरूरत नहीं है कोई नया वैरिएंट नहीं है। ओमीक्रोन वैरिएंट ही है। इससे सावधानी रखनी जरूरी है। बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें।" डॉ संदीप चौधरी, सीएमओ वाराणसी
Published on:
20 Jun 2022 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
