26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में नहीं हो सकी आरोपी समर सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई, जाने वजह

भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मिस्ट्री अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। वहीं आरोपी समर सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई एक बार फिर टल गई। कोर्ट ने अगली तारीख दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Hearing on Samar Singh bail application postponed

Akanksha Dubey

वाराणसी। ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में जेल में बंद समर सिंह की जमानत अर्जी पर अब 7 नवंबर को सुनवाई होगी। शनिवार को शाम तक कोर्ट में आकांक्षा की मां अपने अधिवक्ता को नहीं ला पाई थीं जिस वजह से कोर्ट ने मामले में अगली तारीख दे दी है। बता दें कि इसके पहले भी समर सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल चुकी है। वहीं आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में उसकी मां मधु दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए भी एक याचिका दायर की है, जिसपर कोर्ट ने सरकार से तीन सप्ताह में जवाब-तलब किया है।

जमानत अर्जी पर सुनवाई टली

आकांक्षा दुबे की लाश 26 मार्च 2023 को सारनाथ थानाक्षेत्र के एक होटल के कमरे में लटकती हुई मिली थी। इस मामले को पुलिस ने प्रथम दृष्टया सुसाइड बताया था पर आकांक्षा की मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह और उसके पार्टनर संजय सिंह पर ह्त्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद कई सारे आरोप-प्रत्यारोप के बीच समर सिंह को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। वहीं उसका साथी संजय सिंह भी कुछ दिन बाद गिरफ्तार हुआ था। मधु दुबे के अनुसार समर सिंह ने उसकी बेटी की हत्या की है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई

समर सिंह की जमानत अर्जी निचली अदालत खारिज कर चुकी है। ऐसे में उसने हाईकोर्ट में अपील की है। हाईकोर्ट में शनिवार को तारीख थी पर मधु दुबे अपने वकील को कोर्ट में नहीं पेश कर पाई और समय मांगा जिसपर कोर्ट ने 7 नवंबर की अगली तारीख दी है।