वाराणसी। आईएमडी के अलर्ट के अनुसार वाराणसी में मौसम सुबह ही बिगड़ गया और आसमान में सुबह से छाए बादलों ने बरसना शुरू कर दिया है। वाराणसी सहित चंदौली और जौनपुर में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश से आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार बारिश का दौरा वाराणसी मंडल में 5 जनवरी तक बरकरार रहेगा। बिहार में बना चक्रवाती परिसंचरण इस बारिश का कारण बना है। वहीं बारिश से घर के बाहर सुबह दूध-सब्जी लेने निकले लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा और उन्हें इस बारिश में भीगना पड़ा जिससे उनके बीमार होने का खतरा बढ़ा है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने भी तीन जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई थी।