22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप को लेकर किया बड़ा निर्णय

सीएम योगी सरकार पर लग रहा बीजेपी के बाहुबली विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने का आरोप, कोर्ट के संज्ञान लेने से सरकार की बढ़ सकती है मुसीबत

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath and High Court

CM Yogi Adityanath and High Court

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए उन्नाव गैंगरेप प्रकरण गले की हड्डी बनता जा रहा है। बीजेपी के बाहुबली विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने का आरोप झेल रही सीएम योगी सरकार को एक और झटका लग गया है। हाईकोर्ट ने इस मामले को स्वंत संज्ञान लेते हुए गुरुवार को सुनवाई करने का आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट के निर्णय से साफ हो जाता है कि प्रकरण कितना गंभीर है और सरकार पर क्यों सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़े:-बीएड प्रवेश परीक्षा पर दे ध्यान , नहीं तो कट जायेंगे आपके नम्बर


चीफ जस्टिस बीबी भोसले व न्यायमूर्ति सुनील कुमार ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए १२ अप्रैल को सुनवाई करने का निर्णय किया है। हाईकोर्ट ने मीडिया में आयी खबरों को देखते हुए ही इस मामले की सुनवाई करने का निर्णय किया है। हाईकोर्ट के निर्णय से साफ हो जाता है कि उन्नाव गैंगरेप प्रकरण अब बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। जिस तरह से बीजेपी के बाहुबली विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गैंगरेप का आरोपी बनाया गया है और पीडि़ता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत होने की बात कही जा रही है उससे यूपी पुलिस व सराकर की भूमिका पर बड़े सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़े:-यह हैं वह पांच बड़े सवाल, जो सीएम योगी सरकार पर लगा रहे जातिवादी राजनीति करने का आरोप

गायत्री प्रजापति प्रकरण से की जा रही तुलना
सपा सरकार के लिए गायत्री प्रजापति प्रकरण ने बहुत नुकसान पहुंचाया था और सरकार को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था उस समय बीजेपी ने यूपी की काननू व्यवस्था व गायत्री प्रजापति का मुलायम परिवार से संबंध को उजागार करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था लेकिन जब सीएम योगी के जातीय समीकरण में फिट बैठने वाले नेता कुलदीप सिंह सेंगर का नाम गैंगरेप में आया तो बीजेपी ने सपा सरकार की राह पकड़ ली। यूपी सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगने लगा। हाईकोर्ट के संज्ञान लेने से एक बात साफ हो गयी है कि अब सरकार का दोषियों को बचाना संभव नहीं होगा।
यह भी पढ़े:-राज्यसभा में बाहुबलियों का साथ पड़ा सीएम योगी पर भारी, बीजेपी को जमकर हो रही किरकिरी