
हिंदू महासभा के अध्यक्ष ने किया आत्मदाह का प्रयास
वाराणसी/आजमगढ़. एससी एसटी एक्ट के खिलाफ देश भर में विरोध जारी है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इसको लेकर आजमगढ़ में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष ने एक्ट के विरोध में डीएम कार्यालय से सटे रिक्शा स्टैंड के पास आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस की सतर्कता के कारण कोई अनहोनी नहीं हुई और जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली ले गयी।
बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से एससी एसटी एक्ट में किये गये बदलाव से सवर्ण काफी नाराज है। एक्ट में किए गए बदलाव को वापस लेने तथा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कायम रखने की मांग को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने 27 अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज मांग पूरी नहीं होने पर पांच सितंबर को आत्मदाह की चेतावनी दी गयी थी।
चेतावनी के देखते हुए पुलिस पहले से ही सर्तक थी। कलेक्ट्रेट व आसपास के क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात कर दी गयी थी। इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकट जगदीश निवासी व अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष विनीत रंजन दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए रिक्शा स्टैंड पहुंचे। इस दौरान गाजीपुर जनपद के जिलाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव सहित कई बड़े हिंदू नेता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने एससी एसटी एक्ट, पुलिस प्रशासन तथा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तो पुलिस सर्तक हो गयी। इसी बीच जिलाध्यक्ष विनीत रंजन ने अपने उपर केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने विनीत से केरोसिन का डिब्बा छीन लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष को हिरासत में लेने का विरोध किया तो पुलिस उन्हें लेकर सीधे कोतवाली चली गयी। कोतवाली में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पियूष कांत वर्मा सहित कई नेता पहुंच गये।
जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस एक्ट के नाम पर पहले ही सवर्णो का उत्पीड़न होता रहा है। फर्जी मुकदमें दर्ज कराकर धन की वसूली की जाती है। यही वजह थी कि इस एक्ट पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फैसला दिया गया कि सीओ की जांच के बाद ही गिरफ्तारी की जाये, लेकिन कुछ नेताओं के दबाव में केंद्र सरकार ने कोर्ट के फैलने को पलट दिया और इस कानून को पहले की अपेक्षा और कठोर कर दिया। इसके बाद से दूसरी जातियों का उत्पीड़न और बढ़ा है। केंद्र सरकार जब तक अपना फैसला नहीं बदलती है हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
वाराणसी में भी होगा विरोध
एससी/एसटी एक्ट में किये गये संशोधन के विरोध में गुरूवार 6 सितंबर को सुबह 10 बजे स्थान शास्त्री घाट (वरुणा पुल) से सर्किट हाउस तक पैदल मार्च का आयोजन किया गया है।
Updated on:
05 Sept 2018 04:45 pm
Published on:
05 Sept 2018 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
