नक्सलियों को भले ही उनके मंसूबे कामयाब होने से पहले ही यूपी एटीएस ने पकड़ लिया हो लेकिन अब भी यूपी, बिहार और दिल्ली के शहरी इलाकों में नक्सली अपनी पहचान छिपाकर सामान्य नागरिकों की तरह रहकर अपनी साजिश को परवान चढ़ाने में जुटे हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार कुछ नक्सली आतंकियों के संपर्क में हैं। आतंकियों ने नक्सलियों से हथियारों की डील की है और बदले में भारी रकम देने की बात है। बीते कुछ दिनों से नक्सली सुरक्षाबलों से लूटे एके 47, इंसास समेत अन्य खतरनाक हथियार जुटा रहे थे। चंदौली, बिहार, सोनभद्र, छत्तीसगढ़ में छिपे नक्सलियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी थी। सूत्रों की माने तो नोएडा में इन हथियारों को जुटाया जा रहा था और दिल्ली या आसपास के इलाकों में इनकी सप्लाई होनी थी लेकिन नक्सलियों को यह नहीं पता था कि उनके मोबाइल फोन खुफिया एजेंसियों के राडार पर हैं।