
राशन कार्ड ऑनलाइन
वाराणसी. राशन कार्ड के लिये अब न लम्बी कतारों में खड़ा होना पड़ेगा और न ही दफ्तरों के चक्कर काटने होंगे। उत्तर प्रदेश में अब ऑनलाइन राशन कार्ड (Ration Card Online Apply) बनाए जाएंगे। अपने नजदीक के किसी भी जनसेवा केन्द्र पर जाकर भी राशन कार्ड बनाने के लिये आवेदन किया जा सकता है। बस इसके लिये आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिये। सिर्फ नए ही नहीं बल्कि पुराने राशन कार्ड में किसी भी तरह का संशोधन ऑनलाइन (Ration card Renewal online) आवेदन के जरिये कराया जा सकेगा। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया है कि आवेदक को आवेदन फार्म में मांगी गई सभी सूचनाएं भरकर निर्धारित दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। नए राशनकार्ड आवेदन और प्रचलित राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवेदन के पूर्ण होने के 30 दिन के भीतर उसपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आवेदन स्वीकृत होने और जारी होने की सूचना आवेदक को एसएमएस के जरिये दी जाएगी।
डाउनलोड करें आवेदन फार्म
राशन कार्ड के लिये आवेदन भी ऑनलाइन उपलब्ध होगा। नए राशन कार्ड के लिये आवेदन फार्म खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। वेबसाइट पर मेन्यू में डाउनलोड फार्म में जाकर वहां आवेदन प्रपत्र पर क्लिक करते ही आवेदन का फार्म डाउनलोड किया जा सकता है।
देना होगा शुल्क
नया राशन कार्ड बनाने बनवाने और पुराने में संशोधन के लिये आवेदन करने के लिये शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदक को इसके लिये 20 रुपये शुल्क देना होगा। जनसेवा केन्द्र में यह शुल्क नकद या डिजिटल पेमेंट के जरिये भुगतान किया जा सकता है।
ये हैं जरूरी दस्तावेज
Published on:
13 Aug 2020 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
