26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : शिव की नगरी काशी में महादेव का एहसास कराएगा विशाल त्रिशूल, जी- 20 सम्मेलन के पहले यहां हुआ स्थापित

Varanasi News : 11 जून से 13 जून के बीच वाराणसी में होने वाले जी-20 की बैठकों को लेकर लगातार युद्ध स्तर पर तैयारियां अपने अंतिम चरण में चल रही है।

2 min read
Google source verification
vns_news.jpg

Varanasi News : 11 जून से 13 जून के बीच वाराणसी में होने वाले जी-20 की बैठकों को लेकर लगातार युद्ध स्तर पर तैयारियां अपने अंतिम चरण में चल रही है। तैयारियों के लिए जिला प्रशासन की टीम के साथ राज्य स्तर के मंत्री व सचिव लेवल के अधिकारियों के द्वारा समीक्षा की जा रही है।
जी-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों का स्वागत सदाबहार फूलों से होगा। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर मौसमी आकर्षक फूलों के एक हजार गमले लगाए गए हैं। इन गमलों के आस पास रंगीन रोशनी भी लगाई गई है। इसके लिए उद्यान विभाग ने 12 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था जिसको सहज ही मान लिया गया था। अब ये फूल लगा लिए गए है।
कचहरी स्थित कंपनी बाग उद्यान का कायाकल्प कर दिया गया है। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि पार्क में रंगीन रोशनी की लाइट, स्ट्रीट लाइट, पेंटिंग, छोटे बड़े एक हजार गमले लगाए गए है। इसके अलावा लोहे के स्टैंड, दिव्य काशी, भव्य काशी का सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया है।


इन चौराहों की बढी साज-सजा
बाबतपुर, अतुलआनंद, कचहरी, सर्किट हाउस, तेलियाबाग, मलदहिया, रुद्राक्ष कन्वेंशन, हरहुआ, तिलक, कमच्छा, विजया, रविंद्रपुरी, बीएचयू, पिपलानी कटरा, मैदागिन और आशापुर प्रमुख तिराहे एवं चौराहे है। जिनसे होकर स्वदेशी और विदेशी मेहमानों का आना जाना होगा।

चौराहे पर लगा बाबा का त्रिशूल
लहूरबीर चौराहे के सौंदर्यीकरण मे चौराहे के बिचो-बीच त्रिशूल लगाया गया है। जो आज यात्रियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नए नवेले गगन को चीरता हुआ ये त्रिशुल पर काशी के कोतवाल का डमरू भी लगाया गया है। आज यहां से गुजरने वाला हर एक शक्स ने इसे ना शिर्फ पीछे मुड़ के देखा बल्कि सेल्फी भी ली।


जी-20 मेजबानी के लिए तैयार है काशी

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर चल रही तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है। लोक निर्माण विभाग ने जी-20 को देखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण कराने का फैसला लिया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह के मुताबिक बाबतपुर से हाईवे तक एक किमी फुटपाथ बनाने, चौकाघाट फ्लाई ओवर और कैंट-लंका मार्ग पर सड़क मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है।

Ayush Kr dubey

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग