UP News: महिला ने अपने शौहर पर मारपीट कर तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पति, सास-ससुर, देवर और जेठ पर दहेज उत्पीड़़न का भी आरोप लगाया है।
वाराणसी में महिला ने अपने शौहर पर मारपीट कर तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पति, सास-ससुर, देवर और जेठ पर दहेज उत्पीड़़न का भी आरोप लगाया है। अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कैंट थाने में महिला के पति समेत पांच नामजद और दो अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ससुराल वाले फोन पर देते थे धमकी
आपको बता दें कि वाराणसी के राजाबाजार, नदेसर की रहने वाली सना परवीन का निकाह इंग्लिशिया लाइन निवासी सैयद इमरान के साथ हुआ था। ससुराल वालों की दहेज की मांग से परेशान होकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। केस को वापस लेने के लिए शौहर सैयद इमरान, ससुर सैयद फैज अली, सास आयशा खातून, जेठ सैयद दवीर अली और देवर साहिल लगातार फोन करके उसे थमकाते रहते हैं।
दोस्तों के साथ मायके आकर की मारपीट
पीड़िता ने आगे बताया कि बीते 28 फरवरी को सैयद इमरान उनके मायके आया और केस वापस लेने के लिए गालीगलौज करते हुए तीन तलाक बोल दिया। इस मामले की जानकारी कैंट थाने को गई लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके बाद 14 मार्च को इमरान अपने दोस्तों के साथ उनके मायके फिर आया। इमरान ने केस वापस लेने को लेकर एक बार फिर धमकाते हुए तीन बार तलाक बोला। उनकी मां और बहन ने विरोध किया तो शौहर और उसके दोस्तों ने तीनों की पिटाई कर दी। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।