21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: नाना पाटेकर को IAS अभिषेक सिंह की चेतावनी, वीडियो जारी कर बोले-कहीं उत्तम पिटाई न हो जाए

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पिछले कई दिनों से अपने थप्पड़ कांड की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब इस मामले पर IAS अभिषेक सिंह का नया वीडियो सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
nana_patekar_with_abhishek_singh.jpg

नाना पाटेकर के थप्पड़ कांड में अब सस्पेंड IAS अभिषेक सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बताया कि उन्होंने नाना पाटेकर पर कोई FIR नहीं दर्ज कराई है। इसके साथ ही, उन्होंने नाना पाटेकर को एक नसीहत भी दी है।

IAS अभिषेक सिंह का वीडियो आया सामने
दरअसल, बनारस में फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग करने आए नाना पाटेकर ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद नाना पाटेकर ने सफाई भी दी। इसके साथ ही, यह भी अफवाहें उड़ी कि उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ FIR दर्ज करवाया है। इस पर सस्पेंड IAS अभिषेक सिंह ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है।

यह भी पढ़ें: पिता चलाते हैं बस, बेटी चलाएगी एयरफोर्स के जहाज, मिली ऑल इंडिया रैंक-2

‘कहीं आपके साथ UP ना हो जाए’
वीडियो में IAS अभिषेक सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश के लोगों को उत्तर देना काफी अच्छे से आता है। हमारा सब कुछ उत्तम है। स्वागत उत्तम है। सम्मान भी उत्तम है और हमारी पिटाई भी उत्तम है। तो अगली बार जब आएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके साथ UP न हो जाए। यानी कि इसका फुल फॉर्म है उत्तम पिटाई। अगली बार जितने भी नाना लोग यूपी में आने वाले हैं, मेरी उस सबसे ये रिक्वेस्ट है कि जब भी आप यूपी आएं तो उत्तम चरित्र के साथ आए। कहीं, ऐसा न हो कि आपका इतना स्वैग से स्वागत हो जाए कि नानी जी लोग आपको पहचान ही न पाए। बाकी आप आइए, हम आपका स्वागत करते हैं।"