19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS बी चन्द्रकला के नाम पर है इतनी प्रॉपर्टी

वर्ष 2014 में सरकार को नहीं दी थी सम्पत्ति की जानकारी, हमेशा चर्चा में रहती है आईएएस अधिकारी

2 min read
Google source verification
IAS B chandrakala property

IAS B chandrakala property

वाराणसी. यूपी की दबंग आईएएस अधिकारी माने जाने वाली बी चन्द्रकला का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अवैध खनन के आरोप में सीबीआई ने आईएएस बी चन्द्रकला के आवास पर भी छापा मारा है। सोशल मीडिया पर जबरदस्त पकड़ रखने वाली महिला आईएएस का नाम वर्ष 2014 में उस सूची में भी शामिल था जिन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग भारत सरकार को अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं दिया था।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव व मायावती में सीटों का बंटवारा होते ही बीजेपी व शिवपाल यादव को मिला बड़ा मौका

आईएएस चन्द्रकला ने वर्ष 2018 को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग भारत सरकार में जो ब्यौरा दिया था उसके अनुसार तेलंगाना में 35 लाख का मकान था जिसकी वर्तमान कीमत 45 लाख बतायी गयी थी। वर्ष 2019 में तीन जनवरी को आईएएस बी चन्द्रकला ने फिर से अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा दिया था जिसमे मकान का जिक्र नहीं था लेकिन तेलंगाना में 22 लाख की जमीन दिखायी गयी है। आईएएस बी चन्द्रकला की सम्पत्ति को सिलसिलेवार देखा जाये तो सारी स्थिति स्पष्ट हो जाती है। बी चन्द्रकला की सम्पत्ति वर्ष 2011-12 में केवल 10 लाख रुपये थी लेकिन वर्ष 2013-14 में बढ़ कर एक करोड़ हो गयी थी। वर्ष 2011-12में बी चन्द्रकला ने अपने वेतन व गहने बेचकर जुटाये गये पैसों से आन्ध्र प्रदेश के उप्पल में 10 लाख का फ्लैट खरीदार था।
यह भी पढ़े:-सबसे आगे निकला यह बाहुबली, जरायम की दुनिया में फिर से बजने लगा डंका

अपनी सख्त छवि को लेकर हमेशा चर्चा में रह है बी चन्द्रकला
बी चन्द्रकला अपनी सख्त छवि की लेकर हमेशा चर्चा में रही है। बी चन्द्रकला ने सेल्फी खीचवाने वाले एक युवक को जेल भेजवा दिया था। सोशल मीडिया पर बी चन्दकला को फालोवर की संख्या पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी ज्यादा है। छापे के बाद क्या तथ्य निकल कर आते हैं इसका खुलासा तो सीबीआई ही करेगी। इतना स्पष्ट है कि एक बार आईएएस बी चन्द्रकला का नाम सुर्खियों में आ गया है।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव से गठबंधन करके कांग्रेस दे सकती है सपा को बड़ा झटका