17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… जब रात में अचानक शहर का हाल जानने कमिश्नर, डीएम और एसएसपी निकले एक साथ, मचा हड़कंप

सड़क पर गंदगी करने पर लगाया 10 हजार का जुर्माना, अतिक्रमण करने पर एक को भेजा जेल    

2 min read
Google source verification
... जब रात में अचानक शहर का हाल जानने कमिश्नर, डीएम और एसएसपी निकले एक साथ, मचा हड़कंप

... जब रात में अचानक शहर का हाल जानने कमिश्नर, डीएम और एसएसपी निकले एक साथ, मचा हड़कंप

वाराणसी. शहर में चल रही परियोजनाओं एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लेने बाबत मंगलवार रात तकरीबन साढ़े दस बजे कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह नगर आयुक्त एवं उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण तथा एसएसपी ने चक्रमण किया। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के एक साथ शहर चक्रमण की सूचना पर जहां विभागीय कर्मचारियों में हड़ंकप मच गया। वहीं सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार भी सकते में आ गए।

रात तकरीबन साढ़े दस बजे शहर चक्रमण पर निकले अधिकारियों ने तेलियाबाग तिराहा पर सड़क के किनारे अतिक्रमण कर लगाई गईं दुकानों एवं नालियों पर डब्बा आदि रखकर किए गए अतिक्रमण पर दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। बार-बार मना किए जाने के बावजूद सड़क पर किए गए अतिक्रमण को न हटाए जाने पर एक दुकानदार को पुलिस के हवाले किया

इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला कबीर चौरा अस्पताल के पास रुका। यहां सड़क पर जल निगम की पाइप को तुरंत लगाए जाने व क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। कबीर चौरा अस्पताल के बगल में स्थित कूड़ा घर के पास बिखरे हुए कूड़े को देख मौके पर सफाई कराई जाने कूड़े के लिए डस्टबिन रखने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया।

वहीं गोदौलिया चौराहे के पास जल निगम द्वारा लगाए जा रहे पेयजल पाइप लाइन एवं सड़क पर लगे पंप के पाइप देख, कमिश्नर ने तत्काल जल निगम के अभियंताओं के मौके पर तलब किया। कमिश्नर ने गहरी नाराजगी जताते हुए जल निगम के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए की युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गोदौलिया चौराहे के पास कराए जा रहे हैं कार्यों को पूरा करें। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके बाद अधिकारियों का काफिला चितरंजन पार्क पहुंचा। यहां पार्क के पास शारदा भोजनालय द्वारा सड़क पर दुकान लगाकर गंदगी एवं अतिक्रमण करने से यातायात की समस्या पैदा होने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने दुकानदार को जमकर फटकार लगाई। साथ ही 10 हजार का जुर्माना लगाते हुए थाना दशाश्वमेध को मौके पर बुलाकर बार-बार निर्देश के बावजूद अतिक्रमण करने से न माने जाने पर दुकानदार को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग के बीच में लगे डिवाइडर को हटाकर सड़क को सही कराए जाने का निर्देश दिया।

दशाश्वमेध घाट पर निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने चितरंजन पार्क के पास के अस्थाई अर्ध निर्मित सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया। कमिश्नर ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि गंगा घाटों पर लगने वाले फसाद लाइटों को शीघ्र लगवाएं। उन्होंने घाटों पर लगाए गए विज्ञापनों को भी हटवाए जाने का निर्देश दिया। कमिश्नर में देव दीपावली से पहले गंगा घाटों एवं घाट की ओर आने वाले मार्ग की समुचित एवं चाक-चौबंद सफाई सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही प्रकाश व्यवस्था ठीक कराए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान कमिश्नर, डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त के एक साथ चक्रमण की चर्चा शहर की हर गली नुक्कड़ पर चर्चा होती रही।