
अगर सप्ताह के इस दिन दिख जाए किन्नर तो समझो खुल गई किस्मत, बन जाएंगे बिगड़े काम: जाने क्या करना होगा अति शुभ
वाराणसी. हम सभी लगभग ये बात जानते हैं कि, किन्नर समुदाय से जुड़े लोगों को एक दैवीय कृपा प्राप्त होती है। इनकी दुआ में बहुत ताकत होती है। माना जाता है कि, आप जैसा किन्नरों के साथ व्यवहार करेंगे वैसे आपका भाग्य परिवर्तित होगा। माना जाता है कि, किन्नर समाज के लोगों की उतपत्ति का श्रेय भगनाव शिव को जाता है। कहा जाता है कि, इनकी दुआ और आशीर्वाद में ऐसी दिव्य शक्ति होती है, जिससे आपके जीवन खुशियां आती हैं।
ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह, नक्षत्र का हमारे उपर गहरा प्रभाव पड़ता है। यह प्रभाव अच्छा औऱ बुरा दोनों हो सकता है। इसके लिए शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं। जिसे फॉलो कर हम कई परेशानियों से बच सकते हैं। यहां ज्योतिष के अनुसार, हम किन्नरों से जुड़ा आपको उपाय बता रहे हैं, जिसे फॉलो कर आपके जीवन का संकट दूर हो सकता है।
इस दिन दिख जाएं किन्नर तो समझो बन गया काम
अगर कोई किन्नर आपको दिल से दुआ दे तो वो आपको जरूर लगती है। ज्योतिष शास्त्री मानते हैं कि, बुध ग्रह नपुंसक है और किन्नरों में इसका वास माना जाता है। यानी बुधवार का दिन बुध ग्रह से संबंधित है और किन्नर भी बुध से संबंध रखते हैं। इसलिए अगर बुधवार के दिन आपको किन्नर दिख जाए तो समझो आपका दिन बन गया।
क्या करें जो अति शुभ होगा
अगर आपको बुधार के दिन किन्नर दिख जाएं तो उन्हें दान में धन दें अगर वो आपको एक का सिक्का दें तो उसे मना ना कर अपने पास रख लें और उसे अपने पर्स में हरे रंग के कपड़े में में लपेटकर रखें या तिजोरी में या गल्ले में रख दें, जहां किसी की नजर ना पड़ें। माना जाता है, कि किन्नरों में दैवीय कृपा होती है। ऐसा करने से उनकी दुआ आपको लगेगी औऱ हर तरह की परेशानी दूर हो जाती है।
माना गया है कि, बुधवार के दिन भूलकर भी किन्नरों के भगाए नहीं औऱ ना ही भला बुरा कहें। साथ ही अपनी कमाई से कुछ रूपए दान करें। किन्नरों को दान देने से हर प्रकार की समस्या से निजात मिलती है। इसमें चूड़ियां, मेंहदी , हरे रंग के वस्त्र देना लाभकारी माना गया है। ज्योतिष के अनुसार, चूड़ियों का दान करने से बिजनेस संबंधी हर बाधा दूर हो जाती है औऱ धन की कोई कमी नहीं रहती। ये एक छोटी सी कोशिश आपकी जिंदगी को खुशनुमा बना सकती है। इनके दुआ से हर तरह की विप्पत्ति दूर हो जाती है। इसलिए शादी, ब्याह और शिशु के जन्म आदि के साथ किसी भी शुभ कार्य में इनका आना शुभ माना जाता है।
Published on:
05 Jun 2018 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
