19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT BHU के नवीन छात्रों के लिए शुरू हुई छात्रवृत्ति योजनाः 21 विद्यार्थियों को मिली मदद,4 साल तक ट्यूशन फीस व चिकित्सा बीमा कवरेज का मिलेगा लाभ

IIT BHU फाउंडेशन एक्सेस फंड ने संस्थान में शुरू होने वाले वर्तमान शैक्षणिक वर्ष (2021-2025) के लिए 21 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया। आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन एक्सेस फंड पूर्व छात्रों द्वारा प्रदत्त उदार दान से स्थापित एक संस्था है। इस संस्था से मिली छात्रवृत्ति से नए छात्र-छात्राओं को आगामी चार साल तक ट्यूशन फीस व चिकित्सा बीमा की मिलेगी सुविधा।

3 min read
Google source verification
IIT BHU

IIT BHU

वाराणसी. IIT BHU फाउंडेशन, संस्थान के पूर्व छात्रों की गैर-लाभकारी एक यूएस आधारित ऑल वॉलेंटियर संस्था है, जिसने आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ताओं की घोषणा की है। निम्न आय वर्ग के छात्रों के लिए बनाई गई यह छात्रवृत्ति 4-साल के पाठ्यक्रम में छात्रों की ट्यूशन और चिकित्सा बीमा लागत को कवर करती है। इस छात्रवृत्ति के लिए कोई भी योग्य छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं। इसी आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन ने संस्थान के 21 छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। यह जानकारी संसाधन एवं प्राचीन छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने दी।

प्रो श्रीवास्तव के अनुसार छात्रवृत्ति चयन समिति के अध्यक्ष कुमार जयंत (ईई 1989 बैच) के नेतृत्व में सभी आवेदनों की समीक्षा समिति स्तर पर की गई। इस समिति में संस्थान की ओर से शैक्षणिक कार्य एवं संसाधन व पूर्व छात्र अधिष्ठाता बतौर सदस्य शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये मीन्स-आधारित छात्रवृत्ति (निम्न आय वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति) निकेश अरोड़ा, आईआईटी (बीएचयू) के पूर्व छात्र और साइबर सुरक्षा लीडर पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ द्वारा दिए गए यूएस $ 2.0 मिलियन के उदार दान से फाउंडेशन द्वारा स्थापित एक्सेस फंड का परिणाम है।

ये भी पढें- IIT BHU और ANU के बीच हुआ समझौता, दोनों शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय शोध में होगी आसानी

निकेश अरोड़ा (ईई 1989 बैच) ने कहा कि यह असाधारण छात्रों का एक समूह है और यह छात्रों के यात्रा में मदद के रूप में अत्यंत लाभप्रद है। संस्थान समाज में अगली पीढ़ी के लीडरों को तैयार कर परिवर्तनकारी शक्ति बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। उम्मीद है कि संस्थान के अन्य पूर्व छात्र हमारे साथ शामिल होंगे और संस्थान को वापस कुछ देने का अवसर प्राप्त करेंगे, ताकि और अधिक योग्य छात्र इसका लाभ ले सकें।

इस फाउंडेशन ने कुल प्राप्त 340 आवेदनों में से 21 छात्रों का चयन किया जिसमें 7 छात्राएं शामिल हैं। इन्हें पूरे 4- साल के ट्यूशन और चिकित्सा बीमा कवरेज से लाभान्वित किया जाएगा। पुरस्कार की घोषणा करते हुए, आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन छात्रवृत्ति समिति के अध्यक्ष कुमार जयंत ने कहा कि पूर्व छात्रों के योगदान ने शिक्षा तक पहुंच को व्यापक बनाकर और भविष्य के प्रौद्योगिकी लीडर को तैयार करके प्रत्यक्ष प्रभाव को संभव बनाया है । छात्रवृत्ति का यह पहला सेट 4-साल के आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन के लगभग रुपये 40 लाख के प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने फाउंडेशन छात्रवृत्ति के पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उनके शैक्षणिक करियर में सफलता की कामना की। उन्होंने दान देने वाले निकेश अरोड़ा (ईई 1989 बैच) और आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन को धन्यवाद दिया, जिसने ऐसे अवसर को संभव बनाया है।

संसाधन एवं पूर्व छात्र अधिष्ठाता, प्रो. राजीव श्रीवास्तव और शैक्षणिक कार्य के अधिष्ठाता प्रो. एस.बी. द्विवेदी ने भी छात्रों को बधाई दी और कहा, “पूर्व छात्रों को वर्तमान छात्रों के जीवन में सार्थक बदलाव लाने के लिए आगे आना एक उत्साहजनक है। हम आशा करते हैं कि यह पुण्य कार्य आने वाले वर्षों में और समृद्ध एवं त्वरित हो। उन्होंने छात्रों को उनके अकादमिक करियर के लिए शुभकामनाएं भी दी।

लाभार्थी छात्र-छात्राओं ने कहा

संगणक विज्ञान के नव छात्र और प्राप्तकर्ताओं में से एक भव खुराना ने कहा, “मेरे पिता का कुछ साल पहले एक दुर्घटना में निधन हो गया और मेरी माँ ने मेरी पढ़ाई के लिए बहुत मेहनत की है । आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन छात्रवृत्ति मुझे अपनी मां को आर्थिक तंगी से मुक्त करते हुए अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने का अवसर देता है।

इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई शुरू करने वाली सोनाली वर्मा ने कहा, मुझे प्रदान की जाने वाली फाउंडेशन छात्रवृत्ति मेरे और मेरे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी मदद है जो मेरी शिक्षा रोके बिना मेरे परिवार पर वित्तीय बोझ नहीं आने देगा । मैं आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन की पूरी टीम के प्रति कृतज्ञ हूं । पालो ऑल्टो नेटवर्क्स और निकेश अरोड़ा को उनकी इस उदारता के लिए मेरा धन्यवाद देती हूँ ।”