रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला की पूर्व संध्या पर आईआईटी-बीएचयू के एबीएलटी सभागार में च्प्रोजेक्ट वाराणसीज् के तहत विश्वप्रसिद्ध रामलीला : रामनगर पुस्तक एवं 30 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन हुआ। विमोचन करते हुए आईआईटी के निदेशक प्रो. राजीव संगल ने कहा कि- रामनगर की रामलीला के समग्र पक्षों को अपने में समेटी यह पुस्तक निश्चित रूप से प्रथम पूर्ण प्रयास है। विमोचन के अवसर पर निदेशक प्रो राजीव संगल, प्रो पीके मिश्र, डॉ नंदलाल सिंह, डॉ अवधेश दीक्षित, अरविन्द मिश्र, ईशान त्रिपाठी, डॉ विकास सिंह, राजीव झा, बलराम यादव, राहुल पटेल आदि उपस्थित रहे।