
pr vk shukla
वाराणसी. आईएमएस के निदेशक प्रो वीके शुक्ल को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का रेक्टर चुन लिया गया है। हालांकि प्रो शुक्ल का चुनाव गत 26 नवंबर को कुलपति प्रो राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक में ही चुन लिया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। इसकी पुष्टि विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ राजेश सिंह ने की।
बता दें कि बीएचयू में पूर्व कुलपति डॉ लालजी सिंह के कार्यकाल के अंतिम समय से ही रेक्टर पद रिक्त चल रहा था। पूर्व कुलपति प्रो जीसी त्रिपाठी के कार्यकाल में भी इस पद के लिए नियुक्ति नहीं की जा सकी थी। यही वजह थी कि जब प्रो त्रिपाठी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से फोर्स लीव पर भेजा गया या जब उनका कार्यकाल पूरा हुआ तो विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ नीरज त्रिपाठी को कार्यवाहक कुलपति का दायित्व सौपा गया था। विश्वविद्यालय के अंतिम रेक्टर प्रो कमल शील रहे।
अब कुलपति के विश्वविद्यालय से बाहर रहने की सूरत में रेक्टर प्रो शुक्ल विश्वविद्यालय के संचालन का कार्यभार संभालेंगे। यहां बता दें कि इस महत्वपूर्ण पद पर साहित्यकार हजारी प्रसाद द्विवेदी भी रह चुके हैं।
Published on:
13 Dec 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
