Indian Army Agniveer Result: 31 जनवरी यानी मंगलवार को वाराणसी में हुई अग्निवीर की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। उसमें 554 कैंडिडेट पास हो गए हैं।
मंगलवार को सेना का अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। इसमें 12 जिलों के 554 कैंडिडेट पास हो गए हैं। कैंडिडेट अपना आर्मी अग्निवीर रिजल्ट भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी कैंडिडेट ऐसे करे रिजल्ट चेक
1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – www.joinindianarmy.nic.in को विजिट करे।
2. पूछे गए कैप्चा विवरण प्रदान करें और फिर वेबसाइट दर्ज करें।
3. अब जेसीओ/ओआर एनरोलमेंट सेक्शन प्राप्त करें और फाइनल रिजल्ट बटन पर क्लिक करें और नया वेब पेज खोलें।
4. रिजल्ट जीडी एंड ट्रेड्समैन सीईई 15 जनवरी 2023 पीडीएफ को खोजें और उस पर क्लिक करें।
5. स्क्रीन पर इंडिया आर्मी अग्निवीर जीडी और ट्रेड्समैन रिजल्ट पीडीएफ खुल जायेगा।
6. आप पीडीएफ के जरिए अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
2 फरवरी तक करना होगा डॉक्यूमेंटेशन पूरा
डायरेक्टर ऋषि दुबे ने बताया, “अग्निवीर परीक्षा के रिजल्ट में जो भी कैंडिडेट पास हुए हैं। उन सभी कैंडिडेट को 2 फरवरी तक सेना भर्ती कार्यालय में सुबह 9 बजे तक आकर अपने सभी डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे। सभी कैंडिडेट को अपना मेडिकल भी देना होगा।
अग्निवीर की परीक्षा 16 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच वाराणसी के रणबांकुरा स्टेडियम में हुई थी। अग्निवीर सेना भर्ती प्रोसेस में 2500 कैंडिडेट ने रिटर्न एग्जाम दिया था। जो 15 जनवरी को 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के आर्मी पब्लिक स्कूल में खत्म हुई थी।