17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाह के बंधन में बंधी भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तान, देखें तस्वीरें

विवाह के बंधन में बंधी भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तान, देखें तस्वीरें

2 min read
Google source verification
Akanksha Singh

वाराणसी की भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तान आकांक्षा सिंह 25 नवम्बर को शादी कर ली हैं। इनकी शादी बंगलूरू में बिजनेस टाइकून नितिन बुलचंदानी के साथ हुई है।

Akanksha Singh

बंगलूरू के होटल में आयोजित विवाह समारोह में परिवार और खेल जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं। वाराणसी निवासी आकांक्षा सिंह पांच बहनें है। सभी बास्केटबाल खेलती हैं। इन बहनों को सिंह सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है।

Akanksha Singh

कॉलेज के बास्केटबाल कोर्ट से शुरू हुई आकांक्षा और नितिन बुलचंदानी की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। पीले रंग की बनारसी साड़ी में आकांक्षा ने नितिन का हाथ थामा। सिंह सिस्टर्स में चौथे नंबर की बहन आकांक्षा भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तान भी हैं। आकांक्षा की शादी सिख और सिंधी रीति के अनुसार संपन्न हुई। नितिन से आकांक्षा की मुलाकात सेंट स्टीफेंस कॉलेज में आठ साल पहले हुई थी।

Akanksha Singh

नितिन का पारिवारिक व्यवसाय रियल स्टेट का है। शादी के दौरान रिश्तेदार, दोस्त और दोनों तरफ के परिवार के लोग उपस्थित रहे।

Akanksha Singh

शादी के बाद आकांक्षा बंगलूरू में ही सैटल हो जाएंगी। आकांक्षा के पिता गौरी शंकर सिंह, बहन अर्जुन अवार्डी प्रशांति सिंह और प्रतिमा सिंह समेत परिवार के सभी लोग समारोह में उपस्थित रहे।