2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल से होती रही लड़कियों की तस्करी, सोता रहा खुफिया विभाग

दर्जनों लड़कियों को एक घर में रखे जाने की भी नहीं थी जानकारी, अब नेपाल पुलिस भी करेगी आरोपियों से पूछताछ

3 min read
Google source verification
girl trafficking

human trafficking

वाराणसी. मानव तस्कर नेपाल से लड़कियों को लाते थे और दिल्ली से लेकर खाड़ी देशों तक में भेज देते थे। लंबे समय से यह खेल चल रहा था लेकिन खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पायी। जबकि यह दो देशों से जुड़ा मामला था। दिल्ली में 18 लड़कियों को तो मुक्त करा लिया गया है लेकिन गिरोह में कितने लोग शामिल है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ। पकड़े गये पांचों आरोपियों से नेपाल पुलिस भी पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़े:-यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने एक साथ उतरी कई थानों की पुलिस, मचा हड़कंप





नेपाली लड़कियों को अच्छी नौकरी का झांसा लेकर भारत लाया जाता था। लड़कियों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर अच्छे पैसे भी वसूले जाते थे। एक बार लड़किया भारत पहुंच गयी तो उन्हें देह व्यापार में भी झोक दिया जाता था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है और जांच में कई सफेदपोश के नाम भी सामने आये हैं। बड़ा सवाल है कि खुफिया विभाग को इस बात की भनक तक नहीं लगी। शिवपुर में ही दर्जनों लड़कियों को रखा गया था। पुलिस को वहां से छापेमारी में प्रेगनेंसी जांच किट, कंडोम आदि मिले थे इससे वहां पर बाहरी लोगों के आने का अनुमान लग रहा है इसके बाद भी खुफिया विभाग को इसकी जानकारी नहीं हो पायी। इससे पता चलता है कि जिले की खुफिया विभाग पूरी तरह फेल हो चुका है।
यह भी पढ़े:-ब्रेन ट्यूटर को मात देने वाली सोनिया बनी मिसेज इंडिया, प्रेरणादायक है काशी की इस बेटी की कहानी

दर्जनों लड़कियों को एयरपोर्ट से भेजने पर भी नहीं हुआ शक
सूत्रों की माने तो दर्जनों लड़कियों को बाबतपुर एयरपोर्ट से विदेश में भी भेजा जाता था एक बार वीजा नहीं होने पर ४० से अधिक लड़कियों को हवाई अड्डे पर रोका गया था इसके बाद भी पुलिस व खुफिया विभाग मामले की गंभीरता को नहीं समझ पायी। मानव तस्कर लंबे समय तक यह खेल खेलते रहे और पुलिस आराम से सोती रही।
यह भी पढ़े:-बीजेपी नहीं इस पार्टी ने अमर सिंह को लोकसभा चुनाव का टिकट देने की पेशकश की, बाहुबली नेता को लगेगा झटका

क्राइम ब्रांच के निशाने पर ट्रैवल एजेंसी संचालक
क्राइम ब्रांच के निशाने पर ट्रैवल एजेंसी संचालक आ गये हैं जो इन लड़कियों को विदेश भेजने में मदद करते थे। क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो सारे नाम की जानकारी हो गयी है जल्द ही गिरफ्तारी शुरू होगी। ट्रैवल एजेंसी की मदद करने में कुछ एयरपोर्ट कर्मचारी पर भी संदेह है जिसके बाद उनसे भी पूछताछ की तैयारी है।
यह भी पढ़े:-दिल्ली से बरामद हुई 18 नेपाली लड़कियां, अरब देशों में भेजने की थी तैयारी

कई राज्यों में फैला है नेटवर्क, खाड़ी देश की सीधी उड़ान पर रहती थी नजर
क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है जिसके यूपी, बिहार, राजस्थान, हैदराबाद आदि राज्य शामिल है। गिरोह के निशाने पर कम उम्र की लड़कियां रहती थी। एक बार सोनौली से इन लड़कियों को भारत लाने के बाद सुरक्षित ठिकाने पर रखा जाता था। गिरोह के सदस्य इस बात पर ध्यान देते थे कि जिन लड़कियों को खाड़ी देश भेजना है उन्हें सीधी फ्लाइट से भेजा जाये। इसके लिए बनारस के अतिरिक्त दिल्ली, मुम्बई आदि जगहों से फ्लाइट लेना पसंद करते थे।
यह भी पढ़े:-खतरे के निशान से कुछ मीटर दूरी पर है गंगा का जलस्तर, फिर भी लगा रहे हैं मौत की छलांग

मुख्य आरोपित को पकडऩे के लिए नेपाल में पुलिस की दबिश जारी
पुलिस ने बीजेपी नेता जय सिंह के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल की सुंदरी उर्फ थापा, गाजीपुर निवासी राजेन्द्र यादव, नई दिल्ली के पवन खुराना, नेपाल निवासी सबीना शाह को पहले ही पकड़ा जा चुका है। मानव तस्करी का मुख्य अभियुक्त संदीप को माना जा रहा है, जिसकी नेपाल भाग जाने की सूचना पर बनारस की पुलिस वहां पर भी छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े:-तो क्या बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित होंगे अमर सिंह, सपा व बसपा की दोस्ती में भी पड़ सकती दरार