
International Cricket Stadium: क्रिकेट विश्वकप 2023 (Cricket World Cup-2023) की मेजबानी भारत कर रहा है। भारत के सभी स्टेडियम में मैच कराए जाएंगे। इस बार लखनऊ में भी मैच होंगे। वाराणसी में भी जल्द ही इंटरनेशल स्तर के मैच लोगों को देखने को मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 42वें काशी दौरे पर वाराणसी को International Cricket Stadium (इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) की सौगात देने जा रहे हैं। उम्मीद है की अगला विश्वकप जब भारत में होगा तो वाराणसी में भी मैच आयोजित होंगे। धर्म की नगरी काशी में बनने वाला यह इंटरनेशनल स्टेडियम शिव की थीम पर बनेगा और इसका अकार बेलपत्र की तरह होगा।
वाराणसी का स्टेडियम देगा आध्यात्म का सन्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को देश के पहले आध्यात्मिक और धार्मिक थीम पर आधारित क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। यह स्टेडियम अगले 30 महीनों में बनकर तैयार होगा। अभी तक मिली सूचना के अनुसार इस स्टेडियम का आर्किटेक्ट धार्मिक होगा। स्टेडियम की थीम शिव होगी। क्रिकेट स्टेडियम पर बड़ा सा डमरू साथ ही फ्लड लाइट्स त्रिशूल के अकार की होंगी। स्टेडियम का डिजाइन ऐसा होगा कि ऊपर से देखने पर वह बेलपत्र सरीखा दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस को फोन कर कहा- 21 सितंबर को होगा धमाका
400 करोड़ से अधिक की लागत से होगा तैयार
यह स्टेडियम 400 करोड़ से अधिक की लगत से बनकर तैयार होगा और इसमें 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसकी छत पर भगवान शंकर के मस्तक पर सुशोभित अर्धचंद्र बनाया जाएगा।
शिलान्यास में आएंगी क्रिकेट की हस्तियां
कमिश्नर कौशल राज शर्मा के अनुसार इसके शिलान्यास के कार्यक्रम के लिए भारतीय क्रिकेट की नामचीन हस्तियों को इन्विटेशन भेजा गया है। इसमें भारत के पूर्व कप्तान अब कमेंट्रेटर सुनील गावस्कर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री भी मौजूद रहेंगे साथ ही बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।
Updated on:
20 Sept 2023 02:22 pm
Published on:
20 Sept 2023 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
