
इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर निकला शातिर बाइक लुटेरा
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र लूट की घटना का वाराणसी पुलिस ने सफल अनावरण किया। पुलिस ने मुखबिर की सहायता से शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, और एक किलो 8 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पकड़ा गया एक शातिर अपराधी इंटरनेशनल फुटलाब प्लेयर है और सेना से रिटायर्ड है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तार
इस संबंध में खुलासा करते हुए डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में हो रही चोरी और लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। इसी दौरान वांछित और फरार अभियुक्तों की धर-पकड़ में लगी शिवपुर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। शिवपुर पुलिस ने थाना स्थानीय पर दर्ज 3 मुकदमों में वांछित संदीप कुमार गौंड, निवासी 524/206 कैलाशपुरी कालोनी टकटकपुर थाना कैंट जनपद वाराणसी और रजनी चौबे निवासी प्लाट संख्या 1 सीर गोवर्धनपुर थाना लंका वाराणसी को बीती रात चमाव गाँव में जेआरसी ईंट भट्टा के पास थाना शिवपुर से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
इंटरनेशनल फुटबाल प्लेयर है शातिर संदीप
इस संबंध में डीसीपी ने बताया कि संदीप गौंड इंटरनेशनल फ़ुटबाल प्लेयर है। उसने साल 2011 में भारतीय पुरुष टीम के साथ अमेरिका और ब्राजील का दौरा भी किया है। वहीं स्पोर्ट्स कोटे में वह आर्मी की नौकरी भी कर चुका है। उसने बताया कि वह गिरोह बनाकर अपराध करता है। लुटे हुए मोबाइल से रैपिडो बाइक बुक करते थे और सुनसान इलाके में उसे भी मारपीटकर लूट लेते थे मोटरसाइकिल बेचने के बाद मिलने वाले पैसे गांजा खरीदकर उसे पुड़िया बनाकर बेचते थे पर आज पकड़े गए।
Published on:
11 Jan 2024 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
