24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली के 250 फिट ऊंचे हाईवोल्टेज टावर से विदेशी पर्यटक की पैराशूट से छलांग, मचा हड़कंप

एक लाख 33 हजार केवीए के टावर पर चढऩे से ग्रामीणों ने रोका था, अब खोज में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
Jump

Jump

वाराणसी. रामनगर में एक विदेशी पर्यटक बिजली के 250 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ कर पैराशूट के सहारे छलांग लगायी। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही हड़कंमप मच गया। पहले पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं हुई थी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस अब पर्यटक की खोज में जुट गयी है। पुलिस के आने से पहले ही विदेशी दंपती वहां से निकल गये।
यह भी पढ़े:-Weather Alert- बादल छाने से बढ़ी लोगों की परेशानी, बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक की बड़ी भविष्यवाणी

IMAGE CREDIT: Patrika

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इटली से एक युवक व युवती पहुंचे थे। दोनों खुद को पति व पत्नी बता रहे थे। सबसे पहले अस्सी घाट से गंगा नदी पार की। इसके बाद घाट के उस पार जाकर घुड़सवारी का आनंद उठाया। फिर दोनों वाजिदपुर पहुंच गये। दोनों बिजली के टावर के पास पहुंचे। विदेशी युवक ने बैक से पैराशूट निकाला और बिजली के टावर पर चढऩे लगा। ग्रामीणों ने करंट होने की बात कहते हुए उसे रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। विदेशी युवक एक लाख ३३ हजार केवीए के टावर पर चढ़ गये। टावर पर पहुंचने के साथ ही युवक ने सबसे पहले सेल्फी ली। इसी बीच ग्रामीण उसका वीडिया बनाने लगे। ग्रामीणों को लगा कि युवक वहां से कूद कर जान दे सकता है इसलिए वह उतरने के लिए चिल्लाते भी रहे। युवक की पत्नी टावर के नीचे खड़े होकर उसे प्रोत्साहित करने के साथ वीडियो भी बनाती रही। कुछ देर बाद युवक टावर से कूद जाता है। सभी की सांसे थम जाती है कि युवक ने ऐसा क्यों किया। थोड़ी ही देर बाद युवक ने पैराशूट खोल दिया और सुरक्षित जमीन पर उतर आया। जमीन पर उतरने के बाद युवक ने बैग में पैराशूट रखा और पत्नी के साथ वहां से निकल गया। इसके बाद रामनगर पुलिस दोनों की खोजबीन में जुट गयी। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व फोटो की मदद से दोनों की खोज के लिए कैंट, भेलूपु, दशाश्वमेध, चौक आदि थाना क्षेत्रों के होटलों में उसकी तलाश करायी जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना था कि टावर करंट रहता है, जिससे उसकी जान तक जा सकती थी। बिजली के टावर किसी का चढऩा पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
यह भी पढ़े:-Under-19 World Cup- भदोही के लाल के छक्के से मिली जीत, इस टीम ने जीता सबसे अधिक फाइनल मैच