27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाणता राजा: आज से वाराणसी में शुरू होगा महानाट्य का मंचन, शामिल होंगे दोनों डिप्टी सीएम, रोजाना आएंगे इतने दर्शक

जाणता राजा: पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ रहा महानाट्य जाणता राजा का मंचन मंगलवार से वाराणसी के एम्फीथियेटर मैदान पर शुरू होगा। 26 नवंबर तक चलने वाले इस महानाट्य की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश ने नाट्य की तैयारियों की समीक्षा की है। इस नाट्य में सूबे के दोनों डिप्टी सीएम भी पहुंचेंगे।

2 min read
Google source verification
10 thousand viewers will watch Janta Raja every day in Varanasi

वाराणसी में रोजाना 10 हजार दर्शक देखेंगे जाणता राजा

जाणता राजा: मराठी के लेखक बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे द्वारा रचित महानाट्य जाणता राजा का भावी मंचन मंगलवार से वाराणसी में होगा। बीएचयू के एम्पीथियेटर मैदान पर इस नाट्य का मंचन होगा। पूरी दुनिया के सबसे बड़े इस ओपन थियेटर शो में हाथी, घोड़ा, ऊंट और बैलगाड़ियों का भी इस्तेमाल होता है। कुल 300 कलाकार इसका मंचन करते हैं, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौक़ा दिया गया है। इसमें रोजाना 10 हजार दर्शक नाट्य देखने आएंगे। इस नाट्य का मंचन वाराणसी में सेवा भारती के सहयोग से किया जा रहा है।

सेवा भारती है आयोजक

आरएसएस के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के काशी प्रांत महामंत्री जियुत राम विश्वकर्मा ने बताया कि मराठी लेखक बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे द्वारा रचित इस महानाट्य का मंचन मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे से बीएचयू के एम्पथिएटर मैदान पर होगा। किले को भव्य रूप दे दिया गया है। उसके आगे प्लेटफॉर्म्स बना लिए गए हैं। मंचन के लिए सभी कलाकार वाराणसी पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश भाईसाहब ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि सेवा भारती लगातार सेवा कार्यों के लिए तत्पर है।

रोजाना 10 हजार दर्शक देखेंगे महानाट्य

छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर आधारित इस महानाट्य का मंचन रोजाना साढ़े 5 बजे से लेकर साढ़े 8 बजे तक होगा। इस महानाट्य में रोजाना 10 हजार लोग दर्शक के रूप में उपस्थित रहेंगे। दर्शकों को इसके लिए टिकट की व्यस्व्था की गई है। सेवा भारती के काशी प्रांत के महामंत्री ने बताया कि सबके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस महानाट्य में स्थानिय कलाकार भी अपना हुनर दिखाएंगे।

दोनों डिप्टी सीएम करेंगे शिरकत

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को बनारस पहुंच रहे हैं। यहां विभागीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के बाद बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान में ‘जाणता राजा’ का मंचन देखेंगे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को वाराणसी पहुंचेंगे कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान में जाणता राजा नाट्य का मंचन देखेंगे।