21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के स्कूलों में अब नहीं मिलेगी ये छुट्टियां, 2018 का अवकाश कैलेंडर जारी

जनमाष्टमी से लेकर कई महत्वपूर्ण छुट्टियां लिस्ट से गायब

2 min read
Google source verification
Up Government School Leave List

सरकारी स्कूल की छुट्टी की लिस्ट

वाराणसी/इलाहाबाद. बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक व अशासकीय स्कूलों में 2018 के अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसमें वर्ष भर में सिर्फ 34 दिन छुट्टियां हैं। परिषद ने शासन के निर्देश पर महापुरुषों के जयंती की अधिकांश छुट्टियां काट दिए हैं। जिसमें एक छुट्टी जन्माष्टमी शामिल है। छुट्टियों में गुरु गोविंद सिंह, कपरूरी ठाकुर, संत रविदास, रामनवमी, डा. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी जयंती, महर्षि वाल्मीकि, चित्रगुप्त, गुरुनानक, चौधरी चरण सिंह व यीशु का जन्मदिवस क्रिसमस मनाने पर अवकाश रहेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए अवकाश का कैलेंडर जारी किया है।

सचिव ने निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस व गांधी जयंती पर स्कूल खुलेंगे, सिर्फ शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। निर्देश है कि अवकाश तालिका के इतर डीएम सिर्फ दो दिन का अवकाश दे सकेंगे। स्थानीय मेला आदि पर छुट्टी नहीं होगी। डीएम के अलावा अवकाश देने के लिए अन्य अफसर अधिकृत नहीं होंगे।

स्कूल के समय में भी हुआ परिवर्तन
सिन्हा ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल खुलेंगे।

इन त्योहारों की मिलेंगी छुट्टिया
हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी, ललई छठ, अहोई अष्टमी का अवकाश केवल अधिकात्रियों और बालिकाओं के लिए होगा. 15 अगस्त, 16 जनवरी व 2 अक्टूबर को केवल शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।

सरकारी स्कूलों की ये है अवकाश तालिका

5 जनवरी गुरु गोविन्द सिंह जयंती

14 जनवरी मकर संक्रांति

16 जनवरी मौनी अमावस्या

22 जनवरी बसंत पंचमी

24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर जयंती

26 जनवरी गणतंत्र दिवस

31 जनवरी संत रविदास जयंती

14 फ़रवरी महा शिवरात्रि

1 मार्च होलिका दहन

2 मार्च होली

3 मार्च होली

25 मार्च राम नवमी

29 मार्च महावीर जयंती

30 मार्च गुड फ्राइडे

14 अप्रैल आंबेडकर जयंती

30 अप्रैल बुद्ध पूर्णिमा

16 जून ईद-उल-फितर

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस

22 अगस्त बकरीद

26 अगस्त रक्षा बंधन

21 सितम्बर मुहर्रम

2 अक्टूबर गांधी जयंती

17 अक्टूबर महाष्टमी

18 अक्टूबर महानवमी

19 अक्टूबर दशहरा

24 बाल्मीकि जयंती

6 नवम्बर नरक चतुर्दशी

7 नवम्बर दीपावली

8 नवम्बर गोवर्धन पूजा

9 नवम्बर भैयादूज

13 नवम्बर छठ पूजा

21 नवम्बर बारावफात

23 नवम्बर गुरुनानक जयंती

25 दिसम्बर क्रिसमस