22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

BJP से गठबंधन पर JDU नेता बोले, तुलसी दास जी ने भी मुर्दे की सवारी कर पार की थी नदी

जेडीयू नेता आरपी सिंह ने बिहार में बीजेपी से गठबंधन पर दिया विवादित बयान।

Google source verification

गाजीपुर. बिहार में जेडीयू की सरकार चल रही है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं। उन्हें बीजेपी का समर्थन हासिल है। शरद यादव तो खुलेआम इस गठबंधन के खिलाफ हैं, पर नीतीश के साथ के नेता भी गाहे ब गाहे ऐसे बयान दे ही दे रहे हैं जिससे महसूस होता है कि उन्हें सफाई देनी पड़ रही है। ताजा बयान नीतीश कुमार के करीबी नेता प्रदेश अध्यक्ष आरपी चौधरी का है। उन्होंने बिहार में बीजेपी की मदद से सरकार बचाने के सवाल पर कहा कि तुलसीदास ने भी तो पत्नी से मिलने के लिये मुर्दे पर बैठकर नदी पार की थी। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि डूबते को तिनके का सहारा। बाद में इसे ठीक करते हुए कहा कि मैं बीजेपी को तिनका नहीं कह रहा। आरपी सिंह पार्टी के विस्तार और निकाय चुनाव के सिलसिले में गाजीपुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की, इसी दौरान ये बान दिया, वीडियो में पूरा बयान सुना जा सकता है।

by ALOK TRIPATHI