गाजीपुर. बिहार में जेडीयू की सरकार चल रही है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं। उन्हें बीजेपी का समर्थन हासिल है। शरद यादव तो खुलेआम इस गठबंधन के खिलाफ हैं, पर नीतीश के साथ के नेता भी गाहे ब गाहे ऐसे बयान दे ही दे रहे हैं जिससे महसूस होता है कि उन्हें सफाई देनी पड़ रही है। ताजा बयान नीतीश कुमार के करीबी नेता प्रदेश अध्यक्ष आरपी चौधरी का है। उन्होंने बिहार में बीजेपी की मदद से सरकार बचाने के सवाल पर कहा कि तुलसीदास ने भी तो पत्नी से मिलने के लिये मुर्दे पर बैठकर नदी पार की थी। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि डूबते को तिनके का सहारा। बाद में इसे ठीक करते हुए कहा कि मैं बीजेपी को तिनका नहीं कह रहा। आरपी सिंह पार्टी के विस्तार और निकाय चुनाव के सिलसिले में गाजीपुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की, इसी दौरान ये बान दिया, वीडियो में पूरा बयान सुना जा सकता है।
by ALOK TRIPATHI