9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JHV मॉल डबल मर्डर, हत्यारों की हुई पहचान, 25-25 हजार का रखा गया इनाम

मुआवजे की मांग को लेकर शव रख कर मृतकों के परिजनों ने किया सड़क जाम, पुलिस का दावा जल्द होगा खुलासा

3 min read
Google source verification
JHV Mall double murder case

JHV Mall double murder case

वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के अति सुरक्षित क्षेत्र कैंटोमेंट मेंं स्थित जेएचवी मॉल में 31 अक्टूबर को अंधाधूधं फायरिंग कर दो लोगों की जान लेने वाले बदमाशों की पहचान हो चुकी है। पुलिस के अनुसार काशी विद्यापीठ के छात्र समेत चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने गुरुवार को फरार चारों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। दूसरी तरफ गोलीबारी में मृत मॉल कर्मचारी के परिजनों ने पांडेयपुर-हुकूलगंज मार्ग पर सड़क जाम कर मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया।
यह भी पढ़े:-रोहनिया पुलिस ने 239 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा

JHV मॉल में 31 अक्टूबर को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो की जाने लेने में चार युवकों का नाम सामने आया हैं। पुलिस के अनुसार काशी विद्यापीठ को आईआरपीएम का छात्र आलोक उपाध्याय के साथ रोहित सिंह, ऋषभ सिंह विसू, कुंदन सिंह ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है। घटना करने के बाद चारों बदमाश फरार हो गये हैं। बीती देर रात पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके कई लोगों को उठा कर फरार बदमाशों का सुराग लेने में जुटी है। एसएसपी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए चारों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम रख दिया है।
यह भी पढ़े:-कैंट पुलिस ने किया साल्वर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार, मिली अहम जानकारी

परिजनों ने मुआवजे व सरकारी नौकरी के लिए शव रख कर किया सड़क जाम
जेएचवी मॉल गोलीकांड में दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि दो घायल हैं। मृतकों में पांडेयपुर निवासी गोपी कन्नौजिया (21) व मीरापुर निवासी सुनील कुमार गौड़ (50) शामिल थे जबकि चंदन वर्मा (31) व विशाल सिंह (26) घायल हो गये थे। बीती रात शव को लेकर परिजनों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में हंगामा किया था। इसके बाद 1 नवम्बर को मृतक गोपी कन्नौजिया के परिजनों ने पांडेयपुर-हुकुलगंज मार्ग पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया था। परिजनों ने सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग की है। सड़क जाम होने से पांडेयपुर-हुकूलगंज मार्ग पर सड़क जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों ने हर संभव मदद का आश्वासन देकर सड़क जाम खुलवाया।
यह भी पढ़े:-कमिश्रर, डीएम व एसएसपी को हटवाना पड़ रहा शहर का अतिक्रमण, जिम्मेदार थानेदारों पर नहीं हुई कार्रवाई

IMAGE CREDIT: Patrika

कैंट थाना प्रभारी व नदेसर चौकी प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर
सुरक्षा की दृष्टि से कैंटोमेंट को अति संवेदनशील माना जाता है यहां पर डीएम, एसएसपी व जज का आवास है। यही पर सेना की छावनी भी है। बदमाशों ने जिस तरह से अति संवेदनशील क्षेत्र में मॉल में लगे मेटल डिटेक्टर को चकमा देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी उससे सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। एसएसपी ने बीती देर रात कैंट थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय व नदेसर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच व पुलिस थाने की १२ टीम लगायी गयी है।
यह भी पढ़े:-पूर्व सपा सांसद के JHV मॉल में मेटल डिटेक्टर होने के बाद असलहा लेकर घुसे बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत

रद्द होगा सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने जेएचवी मॉल की सुरक्षा में लगी हॉक सिक्योरिटी सर्विसेज का लाइसेंस रद्द करने करने की तैयारी की है। इसके लिए पुलिस प्रशासन अपनी आख्या भेज रहा है। जेएचवी मॉल में बिना तलाशी व मेटल डिटेक्टर से गुजारे किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दिया जाता है इसके बाद भी दो बदमाश असलहा लेकर मॉल में पहुंच गये थे। पुलिस अधिकारियों ने जांच कर एजेंसी का लाइसेंस निरस्त करने की आख्या भेजी है।
यह भी पढ़े:-गार्ड की बंदूक साफ करते समय चली गोली, पति-पत्नी घायल