
जस्टिस गिरधर मालवीय
वाराणसी. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र जस्टिस गिरधर मालवीय को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का नया चांसलर चुना गया है। यह चुनाव सोमवार को विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में हुई बीएचयू बोर्ड की बैठक में लिया गया। बता दें कि चांसरल बनने की दौड़ में जस्टिस मालवीय के अलावा पूर्व कुलपति प्रो पंजाब सिंह भी थे, लेकिन बोर्ड मेंबर्स ने जस्टिल मालवीय के नाम को तरजीह दी। अब बोर्ड द्वारा तय नाम विश्वविद्यालय के विजिटर व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही जस्टिस मालवीय अधिकृत रूप से बीएचयू के चांसलर बन जाएंगे।
बता दें कि इससे पहले डॉ कर्ण सिंह बीएचयू के चांसलर थे, उनका कार्यकाल 2016 में पूरा होने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। दो साल के बाद सोमवार को नए चांसलर की नियुक्ति के बीएचयू बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में देश के करीब 40 राज्यों के सदस्य शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- BHU चांसलर की दौड़ा में ये हैं शामिल, परिसर में चल रही कोर्ट की बैठक
बीएचयू के नए चांसलर जस्टिस गिरधर मालवीय बीएचयू के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र हैं। वर्ष 1988 से 1998 तक हाईकोर्ट में बतौर जज कार्यरत रहे जस्टिस मालवीय ने गंगा निर्मलीकरण के लिए भी काफी काम किया है। बतौर जस्टिस उन्होंने आदेश दिया था और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कराई थी। इसके अतिरिक्त भी वह सामाजिक सरोकारों से लंबे समय से जुडे़ रहे हैं।
इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांसलर के चयन के लिए सोमवार की सुबह 11 बजे से चली बीएचयू कोर्ट की बैठक काफी गर्म रही। सूत्रों के मुताबिक चांसलर की दौड़ में महामना के प्रपौत्र जस्टिस गिरधर मालवीय और पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह का नाम सुबह से ही आगे चल रहा था।
Published on:
26 Nov 2018 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
