वाराणसी. काशी में शुक्रवार को होली की मस्ती देखने लायक थी। क्या देशी क्या विदेशी। सभी लोग होली के रंग में रंगे रहे। होली का नशा ऐसा था कि भोर से ही लोग नाचने-गाने से लेकर रंग खेलने में सक्रिय हो गये थे। यह क्रम दोपहर बाद तक जारी रहा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये थे इसलिए किसी प्रकार की बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।
यह भी पढ़े:-होलिका के दिन घाट संध्या में युवा कलाकारों की यादगार प्रस्तुति
सुबह से ही लोगों पर होली की मस्ती चढऩे लग गयी थी। लोगों ने सुबह काशी विश्वनाथ, बाबा कालभैरव व अन्य मंदिरों में दर्शन करने के साथ वहां पर रंग व अबीर चढ़ाया। इसके बाद होली खेलने में जुट गये। बच्चे से लेकर बड़ों तक में दिन भर होली का खुमार छाया रहा। लोगों के घरों में पकवान बने हैं और रंग खेलने के साथ खाने-खिलाने का दौर जारी रहा। होली के दिन जुमा की नवाज पडऩे के चलते पुलिस प्रशासन ने खास सर्तकता बरती है। मस्जिद के पास पहले से ही पुलिस बल तैनात किया गया था जिससे अराजक तत्व पर्व के नाम पर माहौल खराब करने का प्रयास नहीं कर पाये। इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के अतिरिक्त लगातार पुलिस के वाहन चक्रमण करते रहे। इसके चलते शांतिपूर्ण ढंग से रंग खेलने का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।
यह भी पढ़े:-मायावती के नये दांव से बढ़ गयी अखिलेश यादव की मुश्किल,बीजेपी को रोकना होगा कठिन
देशी व विदेशी सभी पर चढ़ा रहा होली का खुमार
देशी व विदेशी सभी तरह के लोगों पर होली का खुमार चढ़ा रहा। होली की सबसे अधिक मस्ती पक्के महाल में देखने को मिली है। यहां पर होली के नाम पर जमकर हुड़दंग भी हुआ है। गंगा घाट केे किनारे स्थानीय लोगों के साथ विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर होली मनायी और सभी को हैप्पी होली बोला। दोपहर एक बजे के बाद रंग खेलने वालों की संख्या कम होने लग गयी थी और लोग नहाने के बाद एक-दूसरे से अबीर खेलने में जुट गये थे।
यह भी पढ़े:-बीजेपी में इसलिए बजता है पीएम नरेन्द्र मोदी का डंका, जहां नहीं गये वहां पर भगवा पार्टी को लगा झटका