
Kashi Darshan Pass
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम एक भव्य निर्माण के बाद धार्मिक पर्यटन में बूम आया है। हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु बाबा के दरबार में मत्था टेक रहे हैं। इसके अलावा काशी में पर्यटन भी बढ़ा है। लाखों विदेशी सैलानी भी काशी आ रहे हैं। ऐसे में दिसंबर में काशी पहुंचे सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी दर्शन पास की सुविधा शरू की थी। इस सुविधा से काशी के पर्यटन को वरदान मिला है। ऑनलाइन बुक हो रहे इस पास से पर्यटकों को एक ही पास से कई सुविधाएं और देवालयों में दर्शन का मौका मिल रहा है। वहीं पास बनवाने पर हर स्थान पर घूमने में साथ ही गाड़ियों की पार्किंग और बसों से ट्रेवेल में 10 से 20 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है।
काशी दर्शन पास से काशी को जानना हुआ आसान
काशी अपनी नई तस्वीर के साथ दुनिया को आकर्षित कर रही है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ टी वासुदेवन ने बताया कि काशी दर्शन को हमेशा से श्रद्धालुओं और विदेशी सैलानियों की भीड़ आती रही है, लेकिन भव्य विश्वनाथ धाम बनने के बाद भारतीय ही नहीं विदेशी मेहमान भी बड़ी तादात में काशी घूमने के लिए आ रहे हैं। इन सैलानियों के लिए काशी दर्शन पास ऐप काफी उपयोगी साबित हो रहा है। घरेलू और विदेशी टूरिस्ट काशी दर्शन पास पर रजिस्ट्रेशन करा इस पास की सुविधा उठा रहे हैं। बदलती काशी को देखने के लिए पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे में काशी दर्शन पास की शुरुआत की थी। इस एकीकृत पास के जरिए काशी विश्वनाथ मंदिर का सुगम दर्शन और ऐतिहासिक धरोहरों को देख सकते हैं। साथ ही सड़क और क्रूज़ पर यात्रा कर सकेंगे। प्रारंभिक रूप से प्रत्येक पास से सुविधा में 10-20 फीसदी छूट मिल रही है, भविष्य में इसके जरिए और भी सुविधाएं जोड़ने की योजना है।
अब तक 7 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
डॉ डी वासुदेवन ने बताया कि 17 दिसबर 2023 से शुरू हुए इस एप पर अभी तक 7 हजार लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें जर्मनी, डेनमार्क, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक भी शामिल हैं। इसके अलावा काशी की महिमा का बखान कर रही वेबसाइट काशी वेबसाइट पर भी विजिटर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। लांच होने के 20 दिन में इसपर विजिटर की संख्या 15000 के पार कर गई है।
काशी दर्शन पास की सुविधाएं व फायदे
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि मोबाइल ऐप एवं वेबसाइट के माध्यम से काशी दर्शन पास प्राप्त किया जा सकता है। काशी विश्वनाथ धाम का सुगम दर्शन, सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो, क्रूज़ से जल विहार, पार्किंग ,(बेनियाबाग, गोदौलिया, मैदागिन ) ई -बस, एग्जीक्यूटिव रेलवे लॉउंज आदि की सुविधा और आने वाले समय में काशी के अन्य धार्मिक स्थल और धरोहरों को भी इस पास से जोड़ा जा सकता है। इस पास के इस्तेमाल से आप लाइन में लगने से भी बच सकेंगे। प्रारंभिक रूप से प्रत्येक सुविधा में 10-20% छूट,एक ही क्यूआर कोड से विभिन्न सेवाओं का लाभ, अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं द्वारा भुगतान की सुविधा, भविष्य में निजी सेवाओं को जोड़ने की भी योजना है।
Published on:
08 Jan 2024 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
